सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश पर तीखे जवाब पर मुकेश खन्ना ने तोड़ी चुप्पी, बोले- गूगल और मोबाइल फोन की...

सोनाक्षी सिन्हा को लेकर परवरिश’ वाले बयान को लेकर सुर्खियों में रहे एक्टर मुकेश खन्ना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा को दिया जवाब
नई दिल्ली:

मुकेश खन्ना का सोनाक्षी सिन्हा को लेकर दिया गया ‘परवरिश' वाला बयान सुर्खियों में है. बयान पर ‘दबंग' गर्ल के रिएक्शन के बाद अब मुकेश खन्ना का भी जवाब सामने आया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर ‘शक्तिमान' फेम अभिनेता ने मामले पर खेद जताया. मुकेश खन्ना ने मामले को स्पष्ट करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया और स्टोरीज सेक्शन पर एक पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, "प्रिय सोनाक्षी, मुझे आश्चर्य है कि आपने रिएक्ट करने में इतना समय लगा दिया. मुझे पता था कि मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति' शो में उस घटना से आपका नाम लेकर आपको नाराज कर रहा था. लेकिन, मैं आपको बता दूं कि मेरा आपको या आपके पिता को बदनाम करने का कोई गलत इरादा नहीं था. आपके पिता मेरे सीनियर हैं और मेरा उनके साथ बहुत सुलझा और अच्छा रिश्ता है.“

एक्टर ने कहा, "मेरा एकमात्र उद्देश्य आज की पीढ़ी जिसे 'जेन-जी' कहते हैं, जो गूगल और मोबाइल फोन की गुलाम बन गई है और उनका ज्ञान विकिपीडिया और यूट्यूब तक सीमित हो गया है. उन्‍हें सिखाने के लिए मेरे सामने आपका हाई-फाई मामला था. उन्हें बताने के लिए कि हमारी संस्कृति और इतिहास में बहुत ज्ञान भरा पड़ा है, जिसे आज के हर युवा को जानना चाहिए . युवाओं को सिर्फ जानना ही नहीं, बल्कि उस पर गर्व भी महसूस करना चाहिए. हां, मुझे खेद है कि मैंने अपने इंटरव्यू में इसके बारे में बात की. मगर अब आप निश्चिंत रहें, इसे दोहराया नहीं जाएगा। अपना ख्याल रखें."

सोनाक्षी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उनकी परवरिश पर सवाल उठाने वाले अभिनेता मुकेश खन्ना को जमकर खरी खोटी सुनाई थी. ‘रामायण' का जिक्र करते हुए अभिनेत्री ने मुकेश खन्ना को चेतावनी भी दी थी. एक्ट्रेस ने लिखा था, “ प्रिय मुकेश खन्ना सर जी, मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा. आपने, एक शो में रामायण के बारे में पूछे गए प्रश्न का सही उत्तर न देने पर इसे मेरे पिता की गलती बताई थी और मेरी परवरिश पर सवाल उठाए थे. मैं सबसे पहले आपको याद दिला दूं कि उस दिन हॉट सीट पर मेरे साथ दो और महिलाएं थीं, जिन्हें उसी प्रश्न का उत्तर नहीं पता था, लेकिन आपने केवल मेरा नाम लिया."

आगे एक्ट्रेस ने कहा, " हां, मैं उस दिन भूल गई और यह एक मानवीय प्रवृत्ति है. मैं भूल गई कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी, लेकिन स्पष्ट रूप से आप भगवान राम द्वारा सिखाए गए क्षमा और भूल जाने के कुछ पाठ भी भूल गए. अगर भगवान राम मंथरा को माफ कर सकते हैं, अगर वह कैकेयी को माफ कर सकते हैं. अगर वह युद्ध के बाद रावण को भी माफ कर सकते हैं, तो आप इस छोटी सी बात को कैसे भूल सकते हैं. ऐसा नहीं है कि मुझे आपकी माफी चाहिए. लेकिन हां, मैं चाहती हूं कि आप इन बातों को भूल जाएं और एक ही घटना को बार-बार उठाना बंद करें, ताकि मैं और मेरा परिवार इन बातों को लेकर खबरों में आना बंद करे.“

चेतावनी देते हुए एक्ट्रेस ने आगे लिखा था, “ अगली बार जब भी आप मेरे पिता द्वारा की गई मेरी परवरिश के बारे में कुछ भी कहने के बारे में सोचें, तो याद रखें कि उन मूल्यों के कारण ही मैंने अपनी बात को सॉफ्ट तरीके से सम्मानपूर्वक कहा. इसके बाद आपने मेरे मूल्यों को लेकर कुछ बेबुनियाद बयान देने का फैसला किया, तो मुझे कठोर होना पड़ेगा.“

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Khabron Ki Khabron FULL Episode: Sambhal Violence Report | Bihar BJP Protests | SIR Controversy
Topics mentioned in this article