एक्टर मुकेश खन्ना, जिन्हें शक्तिमान के किरदार के लिए जाना जाता है. उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने यशराज फिल्म्स के आदित्य चोपड़ा को सुपरहीरो कैरेक्टर के राइट्स ठुकराया है. दूसरी तरफ उन्होंने पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन को शक्तिमान रिबूट के लीड रोल के लिए परफेक्ट बताया है. उन्होंने यह साफ किया है कि वह रणवीर सिंह की प्रतिभा के बावजूद उन्हें इस भूमिका के लिए नहीं चुन सकते.सिद्धार्थ कनन के यूट्यूब चैनल के साथ बातचीत में मुकेश खन्ना ने बताया कि शक्तिमान के राइट्स के लिए आदित्य चोपड़ा की टीम ने सालों पहले उनसे कॉन्टैक्ट किया था.
YRF का शक्तिमान के अधिकार खरीदने का मुकेश खन्ना ने ठुकराया ऑफर
एक्टर ने तुरंत ऑफर को ठुकराते हुए कहा, 10 साल पहले आदित्य चोपड़ा ग्रुप ने मुझसे कॉन्टेक्ट किया था. वह मुझसे पूछा कि क्या वह शक्तिमान के राइट्स उन्हें दे सकते हैं. उस समय संयोग से रणवीर सिंह की शक्तिमान के रुप में एक फैन द्वारा बनाई गई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. तब अचानक मुझे राइट्स के लिए कॉल आया. मैंने कहा, राइट्स नहीं दूंगा मैं. आदित्य से कहो, जो भी वह है. अगर आप बनाना चाहते हो तो मेरे साथ बनाओ. मैं उन्हें डिस्को ड्रामा बनाने के लिए अधिकार नहीं देना चाहता था, इसीलिए मैंने मना कर दिया."
अल्लू अर्जुन को शक्तिमान के रोल के लिए बताया मुकेश खन्ना ने फिट
आगे मुकेश खन्ना ने शक्तिमान के लिए अल्लू अर्जुन को मैच करता हुआ बताते हुए कहा, मुझे लगता है मैंने अल्लू अर्जुन की फिल्में देखी हैं.साथ ही, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि उनमें शक्तिमान बनने की क्षमता है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि वह ऐसा कर रहे हैं या कुछ और. मैं बस यह सुझाव दे रहा हूं कि यह उन पर अच्छा लगेगा. उनके पास इसे निभाने की पर्सनैलिटी है."
मुकेश खन्ना ने यह साफ किया है कि वह रणवीर सिंह के इस कैरेक्टर को निभाने के लिए कन्वींस नहीं है. उन्होंने कहा, "एक एक्टर हर तरह की भूमिका निभा सकता है लेकिन शक्तिमान कोई भी भूमिका नहीं. शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए सिर्फ़ एक्टर होना ही काफ़ी नहीं है. आपके पास सही चेहरा होना चाहिए. मैं उनके (रणवीर के) चेहरे पर अटका हुआ हूं, मैं उनकी प्रतिभा पर नहीं अटका हुआ हूं. लोग मुझे याद दिलाते हैं कि उन्होंने बहुत काम किया है. उन्होंने खिलजी का किरदार निभाया है. मैंने उनसे कहा, 'वह एक अच्छे एक्टर हैं लेकिन मैं उनके चेहरे और उनकी शक्ल से संतुष्ट नहीं हूं."