बॉलीवुड इंडस्ट्री में कोल्ड वॉर का दौर हमेशा चलता रहता है. ऐसी कई लड़ाइयां और मनमुटाव है जिन्होंने सुर्खियां बटोरी. कभी तो सुपरस्टार्स के बीच की अनबन सामने आए तो कभी दो खूबसूरत अभिनेत्री की लड़ाइयां जग जाहिर हुईं. इसी बीच आज हम आपको बताते हैं एक ऐसे किस्से के बारे में जब शक्तिमान और महाभारत जैसे टीवी शो में काम करने वाले मुकेश खन्ना पर अमिताभ बच्चन को कॉपी करने का आरोप लगा था. अब एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने उस बात का खुलासा किया और कहा कि आज भी ये बात उनके जेहन में है और उनसे वो शब्द भुलाए नहीं जाते है.
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू में बताया उस दौर का सच
हाल ही में हिंदी रश को दिए एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन की उस बात पर खुलकर बात की, जब अमिताभ ने उनके ऐड को देखने के बाद कहा था साला मुझे कॉपी करता है. यह बात मुकेश खन्ना के दिमाग में बस गई, उन्होंने बताया कि मैंने एक परफ्यूम का ऐड किया था, जिसमें मैं परफ्यूम लगाता हूं और लड़कियां मुझे देखने लगती हैं. अमिताभ बच्चन के एक दोस्त ने मुझसे कहा कि जब यह ऐड थिएटर में चला, तब अमिताभ ने इसे देखकर कमेंट किया साला मुझे कॉपी करता हैं. मैंने उस व्यक्ति से कहा तुम पागल हो, अमित जी ऐसा क्यों बोलेंगे? लेकिन वो बात मेरे जहन में रह गई.
छोटी सी बात को दी गई तवज्जो
मुकेश खन्ना ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि मीडिया ने इस बात को बढ़ा चढ़ा कर बताया और ये भी कहा कि अमिताभ बच्चन की बात ने उनका करियर खत्म कर दिया है. इस पर मुकेश खन्ना ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है, हमने कभी साथ में काम नहीं किया, लेकिन यह कहना अमिताभ जी ने मेरा करियर खत्म किया है यह पूरी तरह से गलत है और मनगढ़ंत कहानी है. उन्होंने ये भी बताया कि इस वाकये के बाद वो कई बार अमिताभ बच्चन से मिले, एक बार लंदन से इंडिया लौटते समय फ्लाइट में भी उनकी मुलाकात हुई, दोनों ने एक दूसरे का अभिवादन किया और बातचीत भी की. लेकिन आज तक उन्होंने इस बारे में अमिताभ बच्चन से कोई भी बात नहीं की.