इन दिनों फेमस टीवी सीरियल शक्तिमान के सीक्वल को लेकर काफी गहमागहमी फैली हुई है. 2007 में आए इस सीरियल में एक्टर मुकेश खन्ना सुपरनैचुरल ताकत वाले शक्तिमान के रोल में घर घर में हिट हो गए थे. हाल ही में मुकेश खन्ना शक्तिमान के गेटअप में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और तबसे ऐसा समझा जा रहा था कि वो खुद ही शक्तिमान का रोल करने के लिए तैयार हैं.
रणवीर सिंह को इंतजार कराने के मसले पर मुकेश खन्ना ने दी सफाई
हाल ही में मुकेश खन्ना ने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि मैंने रणवीर सिंह को काफी इंतजार करवाया और कहा कि वो खुद ही शक्तिमान का रोल करेंगे. ये भी कहा गया कि मुकेश खन्ना ने कहा कि शक्तिमान कौन बनेगा, ये वो ही डिसाइड करेंगे. इस पर मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने रणबीर सिंह को इंतजार करने के लिए कतई नहीं कहा था. रणबीर सिंह खुद 3 घंटे इंतजार करते रहे थे. उन्होंने कहा कि वाकई रणवीर सिंह कमाल के एक्टर हैं और उनके अंदर गजब की ऊर्जा है.
कौन बनेगा शक्तिमान, ये खोज जारी है
उन्होंने कहा कि 'मैं ये गलतफहमी दूर करना चाहता हूं कि मैं ही शक्तिमान बनूंगा. लोगों को ऐसा लग रहा है कि मैं शक्तिमान के गेटअप में आया था तो मैं ही शक्तिमान बनूंगा. पर ये बिलकुल गलत है. मुझे एक्सप्लेन करने दीजिए. मैं क्यों कहूंगा कि मैं ही शक्तिमान बनूंगा. मैं ये तय नहीं करूंगा. मैं पुराने शक्तिमान के तौर पर स्टेज पर आया था. उन्होंने कहा कि वो ऐसा नहीं कह सकते हैं कि वो ही शक्तिमान बनेंगे. नया शक्तिमान आएगा. लेकिन वो कौन होगा,ये मैं नहीं कह सकता. इसके लिए तलाश जारी है. तब तक के लिए ये गाना इंजॉय कीजिए'.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि पिछले दिनों मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह को इस रोल के लिए अनफिट बताते हुए उनके न्यूड फोटोशूट का जिक्र भी किया था. मुकेश ने तो यहां तक कह दिया था कि रणवीर को किसी और देश में जाकर काम करना चाहिए जहां लोग न्यूडिटी को स्वीकार करते हों. हालांकि इसके बाद फिल्म के मेकर्स ने मुकेश खन्ना के लिए कहा था कि उन्होंने केवल इस किरदार को निभाया था उनके पास इसका कॉपीराइट नहीं है, फिल्म का लीड एक्टर वहीं होगा जिन्हें वो तय करेंगे.