शक्तिमान के एक्टर मुकेश खन्ना ने लड़कियों पर दिया विवादित बयान तो सोशल मीडिया पर जमकर फूटा गुस्सा

सुपरहीरो कैरेक्टर शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले कलाकार मुकेश खन्ना के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
मुकेश खन्ना का विवादित बयान
नई दिल्ली:

सुपरहीरो कैरेक्टर शक्तिमान और महाभारत में भीष्म पितामह के किरदार से लोकप्रियता हासिल करने वाले कलाकार मुकेश खन्ना के लड़कियों को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं. मुकेश खन्ना भीष्म इंटरनेशनल नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. इस हफ्ते उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसका टाइटल था: क्या आपको भी ऐसी लड़कियां लुभाती हैं? इस वीडियो क्लिप में वह कह रहे हैं, 'कोई भी लड़की अगर किसी लड़के को कहे 'मैं तुम्हारे साथ सेक्स करना चाहती हूं' वो लड़की, लड़की नहीं है, वो धंधा कर रही है. क्योंकि इस तरह की निर्लज बातें कोई सभ्य समाज की लड़की कभी नहीं करेगी.'

मुकेश खन्ना के इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आने लगे. कई लोगों ने उनके विचारों को सेक्सिस्ट तक कहा. एक यूजर ने लिखा, 'जब शक्ति और मान दो छोड़ जाते हैं.'

एक अन्य ने लिखा है, 'कमाल का लॉजिक है. मुझे समझ आता है, शायद किसी लड़की ने इनसे ऐसा नहीं कहा होगा. तो उनके लिए अच्छा है कि वह ताउम्र इस भ्रम में रहें.'

Advertisement

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सॉरी शक्तिमान, इस बार आप गलत है.' तो वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, 'इस लॉजिक पर अनपढ़ लोगों को भी हंसी आ जाएगी.' 1990 के दशक में वे बच्चों के चहेते सितारे रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी