मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह से जुड़े 'शक्तिमान' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने कभी नहीं कहा कि वे...

दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने आखिरकार रणवीर सिंह से जुड़े बहुचर्चित 'शक्तिमान' विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रणवीर सिंह के शक्तिमान विवाद पर बोले मुकेश खन्ना
नई दिल्ली:

शक्तिमान के नाम से मशहूर एक्टर मुकेश खन्ना ने रणवीर सिंह के इस पॉपुलर सुपरहीरो रोल से जुड़ने पर सफाई दी. उन्होंने अपनी मुलाकात, चल रहे भ्रम और कभी भी रणवीर सिंह को अगला शक्तिमान क्यों नहीं चुना, इस बारे में विस्तार से बताया. शार्दुल पंडित के पॉडकास्ट पर अपनी मुकेश ने खुलासा किया कि रणवीर सिंह इस भूमिका को निभाने में बहुत रुचि रखते थे. जब उनसे पूछा गया कि क्या शक्तिमान वास्तव में बन रहा है या नहीं, तो एक्टर ने कोई निश्चित जवाब नहीं दिया. लेकिन उन्होंने कहा- "पिछले चार सालों से लोग मुझसे यह सवाल पूछ रहे हैं. दो साल कोविड युग में खो गए, और बाकी दो विवाद में उलझ गए."

उन्होंने आगे कहा, "रणवीर सिंह शक्तिमान करने के लिए बहुत एक्साइटेड थे. यहां तक कि बेताब भी. मैंने उनके बारे में कई अच्छी बातें कही हैं. लेकिन अंत में, मुझे साफ करना पड़ा. मैंने कभी नहीं कहा कि वे शक्तिमान हैं. मैंने उनके अभिनय, उनकी ऊर्जा की तारीफ की. उन्होंने मेरे साथ तीन घंटे बिताए और भूमिका के प्रति बहुत भावुक थे. लेकिन मैं शक्तिमान को शक्तिमान के रूप में देखना चाहता हूं. मैं उस किरदार के साथ 30 सालों से जी रहा हूं. इसलिए आज, मैं आपको यह नहीं बता सकता कि शक्तिमान आ रहा है या नहीं या उसे आना भी चाहिए."

पिछले साल नवंबर में मुकेश खन्ना ने खुलासा किया था कि रणवीर ने एक बार उनसे मिलने के लिए तीन घंटे इंतजार किया था, ताकि वे शक्तिमान की प्रतिष्ठित भूमिका निभाने के लिए उनकी स्वीकृति पा सकें. मीडिया से बात करते हुए, दिग्गज एक्ट्रेस ने उन अटकलों का भी जवाब दिया कि शक्तिमान की भूमिका के बारे में चर्चा के दौरान सिंह को उनके कार्यालय में घंटों इंतजार करना पड़ा था. मुकेश खन्ना, जिन्होंने देशभक्ति गीत के लिए शक्तिमान के रूप में अपनी प्रतिष्ठित भूमिका को दोहराया था, ने स्पष्ट किया कि वे सुपरहीरो की भूमिका निभाने के लिए रणवीर सिंह के खिलाफ नहीं थे. इस पर सफाई देते हुए उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा था, "मैं अपने दर्शकों के एक वर्ग की गलत धारणा को स्पष्ट करने आया हूं कि इस गाने और प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मैं दुनिया को यह बताने आया हूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा. यह पूरी तरह से गलत है. मैं आपको समझाता हूं."

Advertisement

आगे उन्होंने कहा, "सबसे पहले तो मैं यह क्यों कहूं कि मैं अगला शक्तिमान बनूंगा. मैं पहले से ही शक्तिमान हूं. दूसरा शक्तिमान तभी होगा जब कोई शक्तिमान होगा. और मैं वह शक्तिमान हूं. मेरे बिना कोई दूसरा शक्तिमान नहीं हो सकता. चूंकि शक्तिमान के तौर पर मुझे शक्तिमान की विरासत बनानी है. दूसरी बात यह कि मैं यह साबित करने या दिखाने नहीं आया हूं कि मैं रणवीर सिंह या शक्तिमान की भूमिका निभाने वाले किसी भी व्यक्ति से बेहतर हूं. अगला शक्तिमान बनो." 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bengaluru News: कन्नड Vs हिंदी... बेंगलुरु में भाषा को लेकर विवाद, Video Viral
Topics mentioned in this article