मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्लोका ने लिया इतना महंगा पर्स, कीमत जानकर लोगों के उड़े होश

श्लोका मेहता की 2019 में एक नीलामी इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इवेंट में नीता अंबानी की बहू ने जूडिथ लीबर ब्रांड का एक पर्स कैरी किया था. इस बूमबॉक्स ब्रुकलिन मुकी पर्स की कीमत 5,995 अमेरिकी डॉलर थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्लोका ने ऑक्शन इवेंट में लिया लाखों का पर्स
नई दिल्ली:

Mukesh Ambani Nita Ambani Daughter in law Shloka Mehta: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता एक फैशनिस्टा के तौर पर जानी जाती हैं. कोई भी मौका हो वह बेहद अलग और खूबसूरत दिखती हैं और सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में श्लोका की 2019 में एक नीलामी इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. वह अपने पति आकाश अंबानी के साथ एक काले गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थी. साथ ही उन्होंने एक कलरफुल क्रिस्टल से सजा पर्स भी कैरी किया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2019 में श्लोका ने ईशा अंबानी पीरामल की नीलामी इवेंट में भाग लिया था, जो जैसलमेर में लड़कियों के स्कूल के लिए पैसा इकट्ठा करने के लिए इंटीरियर डिजाइनर रूशाद श्रॉफ की मदद करने के लिए आयोजित किया गया था. इवेंट में नीता अंबानी की बहू ने जूडिथ लीबर ब्रांड का एक पर्स कैरी किया और उनका बैग 90 के दशक के बूम बॉक्स से प्रेरित था. इस बूमबॉक्स ब्रुकलिन मुकी पर्स की कीमत 5,995 अमेरिकी डॉलर थी, यानी भारतीय करेंसी में 4, 57,091 रूपए.  

उस समय श्लोका मेहता की इस काफी महंगे पर्स की तस्वीरें वायरल हुई थीं. बैग इतना महंगा होने पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया था. एक यूजर ने लिखा था, "पैसे की बरबादी." सिर्फ पर्स ही नहीं, यहां तक कि श्लोका का ब्लैक जंपसूट भी डिजाइनर लेबल एली साब के कलेक्शन का था और काफी महंगा था.

बता दें कि श्लोका मेहता और आकाश अंबानी बचपन के दोस्त हैं औऱ बचपन के दिनों से एक-दूसरे को जानते और पसंद करते हैं. दोनों ने 9 मार्च 2019 को मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में भव्य और सितारों से सजे समारोह में शादी की. श्लोका और आकाश ने 20 दिसंबर, 2020 को अपने पहले बच्चे पृथ्वी का स्वागत किया.

VIDEO: अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ब्लैक आउटफिट में हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Ambedkar Remarks Row: Priyank Kharge ने केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने खिलाफ दिया अभद्र बयान