राम की थीम पर सजाया गया मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया, बिल्डिंग पर लिखा नजर आया Jai Shree Ram

Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में राम मंदिर का आज उद्घाटन है. इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अयोध्या पहुंचे हैं. देश के कोने-कोने में दिवाली जैसा माहौल है. वहीं देश के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने भी अपने घर 'एंटीलिया' को सजाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Mukesh Ambani House: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Mukesh Ambani House: अयोध्या में राम मंदिर का आज उद्घाटन है. इस मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अयोध्या पहुंचे हैं. देश के कोने-कोने में दिवाली जैसा माहौल है. वहीं देश के प्रमुख बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने भी अपने घर 'एंटीलिया' को सजाया. 'एंटीलिया' को भगवान राम की थीम पर सजाया गया है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लाइट्स, दीप और फूलों की मदद से 'एंटीलिया' की सजावट की गई. रात में मुकेश अंबानी का घर 'एंटीलिया'  देखने में बहुत सुंदर लग रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, रिलायंस द्वारा एंटीलिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. राम मंदिर के उद्घाटन की ख़ुशी में इस भंडारे को रखा गया है. गौरतलब है कि आज रामलला को अयोध्या में बने नए मंदिर में स्थापित किया जाएगा. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शिरकत करेंगे. नरेंद्र मोदी लगभग 10.30 बजे अयोध्या पहुंच जाएंगे. पीएम मोदी ही रामलला की आंखों से पट्टी हटाएंगे. इसके बाद वे रामलला की आंखों में सोने की श्लाका से काजल भी लगाएंगे. 

अयोध्या पहुंचे ये सितारे 

राम मंदिर को फूलों और दीपों से सजाया गया है. लाइट के उजाले में मंदिर बहुत भव्य और मनमोहक दिख रहा है. मंदिर के उद्घाटन के लिए कई बॉलीवुड सितारे जैसे माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, अरुण गोविल, सुनील लहरी, दीपिका चिखलिया, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, रोहित शेट्टी आदि अयोध्या पहुंचे हैं. धीरे-धीरे सितारों का हुजूम लगातार अयोध्या पहुंच रहा है.

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Controversy: सनातन पर शास्त्रार्थ, इस बहस का क्या अर्थ? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article