16 साल लगे बनने में, डेढ़ रुपये का टिकट बिका था 100 में, बनी भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म- क्या बता पाएंगे नाम

इस फिल्म का डेढ़ रुपये का टिकट 100 रुपये में बिका था. सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों में दीवानगी छा गई थी. इसके कॉन्सेप्ट से लेकर बनने तक में लगभग 16 साल का समय लग गया. क्या बता पाएंगे नाम?

Advertisement
Read Time: 2 mins
दिलीप कुमार और मधुबाला की इस फिल्म ने बनाए कई रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भले ही आज की फिल्में हजार-हजार करोड़ का कलेक्शन करती हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब 100 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो जाती थी. यही मुकाबला आज 500 करोड़ से पार करते हुए 100 करोड़ रुपये के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तक पहुंच गया है.  उस दौर में सिर्फ 1.50 करोड़ रुपए में बनी एक फिल्म ने कमाई का रिकॉर्ड बना डाला था. ये उस दौर की सबसे ज्यादा  कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. उस फिल्म को आज भी पसंद किया जाता है. आज भी उसके गानों की चर्चाएं रहती हैं. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारें में... 

Advertisement

डेढ़ करोड़ की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

हम बात कर रहे हैं के. आसिफ की फिल्म मुगल-ए-आजम की. ये फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. फिल्म तब के दौर में 11 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो उस दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी. ये उस दौर की बात है, जब फिल्म के एक टिकट की कीमत सिर्फ 1.50 रुपए ही थी और देश में थिएटर भी बहुत कम थे. अगर आज के दौर से इस फिल्म की तुलना करें तो इसका कलेक्शन करीब 3,650 करोड़ रुपए आती है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी, तो तहलका मच गया था.

मुगल-ए-आजम फुल मूवी

Advertisement

डेढ़ रुपये का टिकट बिका 100 रुपये में

तब यह फिल्म इतनी जबरदस्त हिट हुई थी कि इसका एक-एक टिकट ब्लैक में 100-100 रुपए में बिके थे. आज के दौर से ये कीमत करीब 4 हजार रुपए होते हैं. अगर आज के दौर से तुलना की जाए तो ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.

Advertisement

क्या है फिल्म की कहानी?

'मुगल-ए-आजम' उस दौर की जबरदस्त हिट ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन और निर्माण के. आसिफ ने किया था. फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, दिलीप कुमार, मधुबाला और दुर्गा खोटे जैसे कलाकार थे. इस फिल्म का निर्माण 1944 में ही शुरू हो गया था. फिल्म के 12 गाने लता मंगेशकर ने गाए हैं. करीब-करीब सभी गाने हिट हुए थे.

Featured Video Of The Day
Weather Update: जगह-जगह भरा पानी और लगा Traffic Jam, लोग हुए परेशान | Delhi | Monsoon | Des Ki Baat