Mufasa Box Office Collection Day 1: शाहरुख, आर्यन और अबराम खान की आवाज वाली फिल्म मुफासा की सामने आई पहले दिन की कमाई, जानें आंकड़ा

Mufasa: The Lion King Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान, आर्यन खान और अबराम खान की डब की गई मुफासा द लायन किंग का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mufasa: The Lion King Box Office Collection Day 1 मुफासा बॉक्स ऑफिस डे 1
नई दिल्ली:

Mufasa: The Lion King Box Office Collection Day 1: शाहरुख खान भले ही साल 2024 में बड़े पर्दे पर ना दिखाई दिए हो. लेकिन उनकी आवाज जरुर 20 दिसंबर से सिनेमाघरों में सुनाई दे रही है. लेकिन वह अकेले नहीं बल्कि बेटे आर्यन और अबराम खान की आवाज के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दस्तक दे चुके हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि हॉलीवुड की एनिमेटेड फिल्म मुफासा द लायन किंग 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. वहीं इसके साथ ही इस फिल्म की पहले दिन की कमाई का भी आंकड़ा सामने आ चुका है, जो कि देखने लायक है. इतना ही नहीं कलेक्शन के मामले में इस फिल्म ने 20 दिसंबर को रिलीज हुई अन्य फिल्मों विदुथलई, वनवास और यूआई जैसी फिल्मों से ज्यादा कमाई भारत में हासिल की है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरूआती आंकड़ों के अनुसार, 10 करोड़ की कमाई मुफासा द लायन किंग ने पहले दिन की है, जिसमें से हिंदी में 4 करोड़, इंग्लिश में 3 करोड़, तेलुगू में 2 करोड़, तमिल में 1 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने किया है. वहीं विदुथलई की बात करें तो विजय सेतुपति की फिल्म ने 7 करोड़ की ओपनिंग की है. वनवास ने 40 लाख और यूआई ने साढ़े 6 करोड़ का आंकड़ा पहले दिन पार किया है. 

Advertisement

बता दें कि जंगल के अंतिम राजा, मुफासा: द लायन किंग में अब तक की सबसे बड़ी कास्टिंग हिंदी में की गई है, जिसमें दिग्गज शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान और अबराम अपनी आवाज देते नजर आ रहे हैं. 2019 की लाइव-एक्शन द लायन किंग की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद, शाहरुख खान मुफासा के रूप में वापस आ गए हैं, जो दर्शकों को जंगल के अंतिम राजा की उत्पत्ति तक वापस ले जा रहे हैं. उनके साथ उनके शावक, आर्यन सिम्बा के रूप में और अबराम यंग मुफासा के रूप में शामिल हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
DND Flyway पर नहीं देना होगा TOLL, Supreme Court ने ठुकराई याचिका | NDTV India