ये देसी रैपर कहलता है स्ट्रीट सेलेब्रिटी, सुन लिया इसका रैप तो भूल जाएंगे हनी सिंह और बादशाह को

एमटीवी हस्टल के कंटेस्टेंट कायडेन शर्मा ने स्ट्रीट सेलेब्रिटी सॉन्ग में अपने शहर की इस खास तरीके से शान बघारी है कि ये वीडियो इंटरनेट पर हिट हो गया.. मशहूर रैपर बादशाह तक इनके दीवाने हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्ट्रीट सेलेब्रिटी का एमटीवी हसल में हंगामा
नई दिल्ली:

एमटीवी का हिट रियलिटी शो, एमटीवी हसल, अपने तीसरे सीजन के साथ धमाकेदार वापसी कर चुका है. सिर्फ एक हफ्ते  के अंदर ही इस शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर लोगों में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. शो में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड कंटेस्टेंट आए हैं लेकिन जो कंटेस्टेंट अपने परफॉर्मेंस से इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है वी हैं केडेन शर्मा जो हैदराबाद के रहने वाले हैं और गर्व से खुद को 'स्ट्रीट सेलिब्रिटी' कहते हैं. बेहतरीन रैपर होने के साथ-साथ केडेन में जो चीज अलग बनाती है वो उनकी परफॉर्मेंस में लोकल फ्लेवर और हिप हॉप स्टाइल. इस रैपर ने स्ट्रीट सेलेब्रिटी सॉन्ग में अपने शहर की इस खास तरीके से शान बघारी है कि ये वीडियो इंटरनेट पर हिट हो गया.. मशहूर रैपर बादशाह तक इनके दीवाने हो गए हैं और बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती तक को इस रैप सिंगर ने अपना फैन बना लिया है.

आपको बता दें कि एमटीवी हसल के तीसरे सीजन के कंटेस्टेंट केडेन शर्मा ने अपने रैप में हैदराबाद सिटी की तारीफ कुछ इस रोचक अंदाज में की कि जजेस ही नहीं बाकी कंटेस्टेंट भी खड़े हो गए और अपने अपने माइक नीचे गिरा दिए. इस रैपर का टाइटल नेम स्ट्रीट सेलेब्रिटी है और इस गाने के बाद कायडेन शर्मा से उनके जजेस ही नहीं मेंटर भी खूब खुश हो गए हैं.यूट्यूब पर ये रैप सॉन्ग तहलका मचा रहा है और इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं.


 

Advertisement

केडेन शर्मा के इस शानदार रैप पर रिस्पॉन्स देते हुए जज बादशाह ने कहा कि पिछले साल एमसी स्क्वायर ने अपनी शानदार परफॉरमेंस से इस सीजन को चार चांद लगाए थे और इस बार आप हैं. वहीं स्टार रैपर डिनो जेम्स ने कहा है कि हैदराबाद सरकार को इस गाने को ऑफिशियल टूरिज्म सॉन्ग घोषित कर देना चाहिए. बता दें कि जब ये गाना स्ट्रीम हुआ तो राणा दग्गुबाती ने केडेन शर्मा और उनके गाने को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया और लिखा - हैदराबाद शहर का मैं स्ट्रीट सेलेब्रिटी...जस्ट किल इट मैन...

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ambedkar के कथित अपमान पर जारी सियासी घमासान के बीच जुटे NDA के नेता | Hot Topic