आज होगा RR वर्सेज CSK का मैच, वायरल हुआ एमएस धोनी का रोमांटिक वीडियो, पत्नी साक्षी संग गाना गाते देख थाला की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैं

एमएस धोनी हर इवेंट में अपनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ नजर आते हैं. हाल ही में दोनों शादी में शामिल होने गए थे जहां पर धोनी ने साक्षी के लिए गाना गाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एमएस धोनी का वाइफ साक्षी धोनी के साथ रोमांटिक वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

30 मार्च 2025 यानी आज राजस्थान रॉयल्स वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स (RR vs CSK) के बीच गुवाहटी में IPL मैच होने वाला है, जिसमें फैंस को एक बार फिर एमएस धोनी को क्रिकेट के मैदान में देखने का मौका मिलेगा.  कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एमएस धोनी का बल्लेबाजी के अंदाज से तो आप वाकिफ हैं. लेकिन उनका रोमांटिक अंदाज अभी तक आपने नहीं देखा होगा. धोनी बहुत ही सिंपल इंसान हैं. उनकी सादगी हमेशा उनकी फोटोज और वीडियो में झलक जाती है. पर  हाल ही में जब वह क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए पत्नी साक्षी के साथ उत्तराखंड पहुंचे थे तो वह रोमांटिक अंदाज में पत्नी साक्षी के साथ रोमांटिक गाना गाते हुए नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी का क्यूट अंदाज देखने वाला है.

साक्षी के लिए धोनी ने गाया गाना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धोनी पत्नी साक्षी के लिए लव आज कल फिल्म का गाना आज दिन चढ़ेया तेरे रंग वरगा गाते नजर आ रहे हैं.  उसके बाद वो साक्षी को अपनी तरफ बुलाते हैं और उन्हें हग भी करते हैं. इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लाइक कर रहे हैं. फैंस इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

फैंस को पसंद आया धोनी का अंदाज

वीडियो पर एक फैन ने लिखा- ये कितने क्यूट हैं. टचवुड. एक ने लिखा-वे सही थे, जैसे-जैसे साल बीतते हैं, प्यार बढ़ता जाता है. एक ने लिखा-ऐसा लगता है जैसे उसने उससे वादा किया था कि मेरे रिटायरमेंट के बाद मेरा सारा समय तुम्हारा है. इस वीडियो को लोग खूब शेयर भी कर रहे हैं. दूसरे ने लिखा, जब थाला की नहीं चलती तो हमारी क्या चलेगी. 

Advertisement

इसके अलावा भी धोनी और साक्षी के तू जाने ना गाने पर डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. दोनों ऋषभ पंत की बहन की शादी में खूब एंजॉय करते हुए नजर आए थे. बता दें साक्षी और धोनी साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे. उनकी एक बेटी जीवा है. जिसके साथ दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं. धोनी को लोग परफेक्ट फैमिलीमैन कहते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: Rajya Sabha में विपक्ष पर जमकर बरसे JP Nadda | BJP | SIR | CISF
Topics mentioned in this article