महेंद्र सिंह धोनी ने की बॉबी देओल से वो वाली वीडियो डिलीट करने की गुजारिश, पर कंगुवा एक्टर ने कर दिया फैंस के साथ शेयर

चेन्नई सुपर किंग्स के एक्स कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी यानी एमएस धोनी का एक वीडियो बॉबी देओल ने शेयर कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni ने किया बॉबी देओल के गाने पर डांस
नई दिल्ली:

बॉबी देओल के हाथ लगता है दिग्गज क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी यानी एमएस धोनी का एक वीडियो लग गया है. ऐसा हम नहीं बल्कि खुद महेंद्र धोनी ने एनिमल एक्टर से कहा है. दरअसल, बॉबी देओल ने हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने एक स्क्रीनशॉट दिखाया. इसमें धोनी उन्हें लिखते हैं कि बॉबी वो वाली वीडियो डिलीट कर देना यार... यह बहुत शर्मिंदा करने वाला है. 

एक्स अकाउंट पर धोनी के इस स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बॉबी देओल ने लिखा, ठीक है भाई मैं डिलीट कर दूंगा. इस ट्वीट को शेयर करते ही फैंस के सवाल शुरु हो गए और उन्होंने एनिमल एक्टर से गुजारिश की कि वह वीडियो शेयर कर दें. 

बस फिर क्या था. फैंस की डिमांड पर एक्टर ने वीडियो शेयर कर दिया. वहीं एक और ट्वीट के साथ वीडियो शेयर करते हुए बॉबी देओळ ने लिखा, पॉपुलर डिमांड पर! यहां माही भाई का मेरे स्टेप्स पर थिरकते हुए एक वीडियो है. क्लिप की बात करें तो यह एक विज्ञापन है, जिसमें बॉबी देओल के जमाल कुडू गाने के स्टेप्स पर माही डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि हाल ही में फैंस का दिल टूट गया था जब एमए धोनी ने उनके रिटायरमेंट का ऐलान किया था. वहीं उन्होंने आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में दी थी. खबरों की मानें तो IPL में रॉयल चैलेंजर बैंग्लोर के खिलाफ 22 मार्च को CSK खड़ी उतरेगी, जिसमें ऋतुराज कैप्टन के रुप में डेब्यू करेंगे.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident Update : महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन हादसा, अफवाह के बाद कूदे यात्री
Topics mentioned in this article