भारत के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बीच वायरल हुई एमएस धोनी के नए हेयरकट की तस्वीरें, फैंस बोले- इंटरनेट क्रैश हो गया...

MS Dhoni New Haircut: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में टीम इंडिया के पहुंचने के बीच क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी यानी एमएस धोनी के नए हेयरकट की फोटो वायरल हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MS Dhoni के नए हेयरकट की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

MS Dhoni New Haircut Photos: एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है तो वहीं क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी यानी एमएस धोनी के नए हेयरकट की फोटो ने फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट आलिम हकीम, जिन्हें रजनीकांत, अर्जुन कपूर और यो यो हनी सिंह के लिए जाना जाता है. उन्होंने एमएस धोनी के नए हेयर स्टाइल की फोटो शेयर की है, जिसके बाद फैंस ने फायर इमोजी की बहार लगा दी है. वहीं फीमेल फैंस तो धोनी के नए हेयर स्टाइल पर फिदा हो गई हैं. 

इंस्टाग्राम पर आलिम हकीम ने चार फोटो शेयर की है, जिसमें एमएस धोनी का हेयर स्टाइल पहले से काफी अलग नजर आ रहा है. वहीं इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारे यंग, डायनैमिक और हैंडसम महेंद्र सिंह धोनी. हमारे थाला के बाल काटना और स्टाइल करना एक प्योर जॉय है और वह हमेशा इतने विनम्र होते हैं कि मुझे उनकी तस्वीरें क्लिक करने देते हैं. 

इन तस्वीरों को शेयर करते ही फैंस ने कमेंट और हार्ट इमोजी की बहार लगा दी है. एक यूजर ने लिखा, उम्र बस एक नंबर है. दूसरे यूजर ने लिखा, इनकी उम्र रिवर्स में जा रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई की उम्र एक फाइन वाइन की तरह है. चौथे यूजर ने लिखा, इंटरनेट क्रैश हो गया है इस फोटो से. यंग मैन. पांचवे यूजर ने लिखा, थाला फॉर अ रीजन. 

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं फैंस को अब फिनाले का इंतजार है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar में Male Teacher हुआ Pregnant! Maternity Leave भी मिली, जानें पूरा मामला