टीवी से बॉलीवुड तक का सफर कभी आसान नहीं होता. वहीं बात जब हिट सीरियल को छोड़ फिल्मों को चुनना होता है तो यह बड़ा फैसला माना जाता है. ऐसा ही फैसला किया मृणाल ठाकुर ने, जिन्होंने टीवी शो कुमकुम भाग्य को छोड़ फिल्मों की राह चुनीं. लेकिन बॉलीवुड में वैसा फैम उनके नसीब में नहीं हुई. लेकिन अब उन्होंने साउथ की राह पकड़ी तो वह हिट बन गईं. दरअसल, हाल ही में SIIMA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मृणाल ठाकुर ने अपने नाम किया है, जो कि फैंस के लिए गुड न्यूज है. हालांकि इस अवॉर्ड्स में जुनियर एनटीआर और यश ने भी बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है. आइए आपको बताते हैं साउथ के इस बड़ अवॉर्ड शो के विनर्स की लिस्ट...
दो दिवसीय दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (SIIMA) हाल ही में दुबई में शुरू हुआ, जिसमें साउथ के कई दिग्गज सितारों ने एंट्री की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसके बाद अब अवॉर्ड जीतने वाले सेलेब्स की चर्चा शुरु हो गई है. पहली शुरुआत एसएस राजामौली की आरआरआर और हनु राघवपुडी की सीता रामम से हुई, जिसे तेलुगु में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले, जबकि किरणराज के की 777 चार्ली और ऋषभ शेट्टी की कांतारा कन्नड़ सीरीज में विजेता रहीं.
His electrifying performance in RRR stole all our hearts! He has won the Best Actor in a Leading Role (Telugu) for the same. Congratulations, @tarak9999! Thank you for delivering an unforgettable performance.#NEXASIIMA #DanubeProperties #A23Rummy #HonerSignatis #Flipkart… pic.twitter.com/9zt5QxTsnd
— SIIMA (@siima) September 15, 2023
दरअसल, सीता रामम को बेस्ट तेलुगु फिल्म का पुरस्कार मिला, वहीं 777 चार्ली को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का खिताब हासिल हुआ. इसके अलावा प्रमुख भूमिका में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार तेलुगु में आरआरआर के लिए जूनियर एनटीआर को तो कन्नड़ में केजीएफ: चैप्टर 2 के लिए यश को अवॉर्ड मिला.
In the spotlight at SIIMA 2023, the enchanting @sreeleela14 graces the stage with her glamour.#NEXASIIMA #DanubeProperties #A23Rummy #HonerSignatis #Flipkart #ParleHideAndSeek #LotMobiles #SouthIndiaShoppingMall #TruckersUAE #SIIMA2023 #A23SIIMAWeekend #SouthIndianAwards… pic.twitter.com/nNI8VA6737
— SIIMA (@siima) September 15, 2023
इसके साथ ही, एसएस राजामौली को एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर के लिए बेस्ट डायरेक्टर तेलुगु का अवॉर्ड हासिल हुआ. बेस्ट एक्ट्रेस की बात की जाए तो तेलुगु में धमाका के लिए श्रीलीला और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स तेलुगु में सितारामम के लिए मृणाल ठाकुर को अवॉर्ड हासिल हुआ.
Kudos to the exceptionally talented #MrunalThakur for clinching the coveted Best Actress in a Leading Role - Critics (Telugu) Award at SIIMA 2023, all thanks to her outstanding performance in Sita Ramam. Her portrayal was nothing short of mesmerizing, breathing life into her… pic.twitter.com/fptGbzrZlR
— SIIMA (@siima) September 15, 2023
गौरतलब है कि सीता रामम साल 2022 में आई थी, जो केवल 30 करोड़ के बजट में बनी थी. वहीं फिल्म ने 91 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म में दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर अहम किरदारों में नजर आए थे.