टीवी पर हिट, बॉलीवुड में नहीं मिला वैसा फेम, साउथ की बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, पढ़ें SIIMA अवॉर्ड्स की पूरी लिस्ट

SIIMA Awards 2023: मृणाल ठाकुर, श्रीलीला, जुनियर एनटीआर और यश के अवॉर्ड हासिल करने पर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
siima awards winner list 2023 साउथ के अवॉर्ड शो में मृणाल ठाकुर ने मारी बाजी
नई दिल्ली:

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर कभी आसान नहीं होता. वहीं बात जब हिट सीरियल को छोड़ फिल्मों को चुनना होता है तो यह बड़ा फैसला माना जाता है. ऐसा ही फैसला किया मृणाल ठाकुर ने, जिन्होंने टीवी शो कुमकुम भाग्य को छोड़ फिल्मों की राह चुनीं. लेकिन बॉलीवुड में वैसा फैम उनके नसीब में नहीं हुई. लेकिन अब उन्होंने साउथ की राह पकड़ी तो वह हिट बन गईं. दरअसल, हाल ही में SIIMA अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मृणाल ठाकुर ने अपने नाम किया है, जो कि फैंस के लिए गुड न्यूज है. हालांकि इस अवॉर्ड्स में जुनियर एनटीआर और यश ने भी बेस्ट एक्टर का खिताब अपने नाम किया है. आइए आपको बताते हैं साउथ के इस बड़ अवॉर्ड शो के विनर्स की लिस्ट...

दो दिवसीय दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (SIIMA) हाल ही में दुबई में शुरू हुआ, जिसमें साउथ के कई दिग्गज सितारों ने एंट्री की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इसके बाद अब अवॉर्ड जीतने वाले सेलेब्स की चर्चा शुरु हो गई है. पहली शुरुआत एसएस राजामौली की आरआरआर और हनु राघवपुडी की सीता रामम से हुई, जिसे तेलुगु में कई प्रतिष्ठित पुरस्कार मिले, जबकि किरणराज के की 777 चार्ली और ऋषभ शेट्टी की कांतारा कन्नड़ सीरीज में विजेता रहीं.

Advertisement

दरअसल, सीता रामम को बेस्ट तेलुगु फिल्म का पुरस्कार मिला, वहीं 777 चार्ली को बेस्ट कन्नड़ फिल्म का खिताब हासिल हुआ. इसके अलावा प्रमुख भूमिका में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार तेलुगु में आरआरआर के लिए जूनियर एनटीआर को तो कन्नड़ में केजीएफ: चैप्टर 2 के लिए यश को अवॉर्ड मिला.

Advertisement
Advertisement

इसके साथ ही, एसएस राजामौली को एक्शन ड्रामा फिल्म आरआरआर के लिए बेस्ट डायरेक्टर तेलुगु का अवॉर्ड हासिल हुआ. बेस्ट एक्ट्रेस की बात की जाए तो तेलुगु में धमाका के लिए श्रीलीला और बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स तेलुगु में सितारामम के लिए मृणाल ठाकुर को अवॉर्ड हासिल हुआ. 

Advertisement

गौरतलब है कि सीता रामम साल 2022 में आई थी, जो केवल 30 करोड़ के बजट में बनी थी. वहीं फिल्म ने 91 करोड़ से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था. फिल्म में दुल्कर सलमान और मृणाल ठाकुर अहम किरदारों में नजर आए थे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: गैरकानूनी तरीके से Chinese CCTV Cameras लगवा रही AAP- Parvesh Verma |Arvind Kejriwal
Topics mentioned in this article