मृणाल ठाकुर के एथनिक लुक्स बने बी-टाउन का हॉट टॉपिक, एक्ट्रेस की खूबसूरती देख ठहर जाएंगी निगाहें

मृणाल ठाकुर वेस्टर्न के साथ-साथ इंडियन ड्रेसेस में भी काफी खूस्बूरत लगती हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए मृणाल की कुछ खूबसूरत तस्वीरें लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
मृणाल ठाकुर के एथनिक लुक्स
नई दिल्ली:

हाल ही में फिल्म 'सेल्फी' में अक्षय कुमार के साथ नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक खास वजह से चर्चा में आ रही हैं. आपको बता दें कि मृणाल ठाकुर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इन दिनों उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनका एथनिक वियर लुक छाया हुआ है, जिसे देखकर उनके फैंस निहाल हुए जा रहे हैं. कभी सूट, कभी साड़ी और कभी लहंगे में अप्सरा सी लग रही मृणाल ठाकुर ने अपने फैंस को इस एथनिक लुक से लुभा लिया है और उनके अकाउंट पर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं.

हो भी क्यों ना, मृणाल ठाकुर जितना वेस्टर्न ड्रेसेज में कहर ढाती हैं, उतनी ही ग्रेसफुल और खूबसूरत वो एथनिक लुक में लगती हैं. उन्होंने हाल ही में कई प्रोमोशनल एथनिक स्टाइल वीडियो शूट किए हैं,  जिसमें वो राजसी ठाठ के साथ बेहद सुंदर लग रही हैं. उनका दुल्हन जैसा श्रृंगार और ड्रेसेज उन्हें किसी महारानी की तरह रॉयल और स्टाइलिश बना रही हैं. चलिए देखते हैं मृणाल ठाकुर के कुछ बेहद शानदार एथनिक लुक्स जिन्होंने सोशल मीडिया पर बज बना रखा है.
 

Advertisement

हल्के ब्राउन कलर के शाइनी गगारे में नथ और मांग पट्टी के साथ मृणाल ठाकुर का ये लुक स्टनिंग लग रहा है. उनकी नवाबी शान निखर कर आ रही है.
 

Advertisement
Advertisement

मृणाल के इस लुक को देखकर आपके मुंह से भी जहनसीब निकल जाए तो ज्यादा  हैरानी नहीं होना चाहिए, वेलवेट लहंगे में गजब की एंब्रॉयडरी है और जरा उनका हैवी नेकलेस तो देखिए.
 

Advertisement

दरअसल हाल ही में मृणाल ने वेडिंग ब्रांड के लिए एंडोर्समेंट किया है और मैगजीन के कवर पर वो दुल्हन बनी नजर आ रही हैं.
 

मृणाल ठाकुर की अगली फिल्म की बात करें तो अप्रैल में उनकी फिल्म गुमराह रिलीज के लिए तैयार है. इसमें उनके साथ आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी है.
 

इस पोस्ट में एक शांत, सुंदर सी लड़की नजर आ रही मृणाल ठाकुर को देखकर फैंस पागल हो गए हैं. इसे देखकर आपको भी सीता महालक्ष्मी की याद आई क्या?

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?