मृणाल ठाकुर की 8 साल की बच्ची है, खबर सुन हैरान रह गए फैन्स, एक्ट्रेस ने वीडियो में बताया क्या है सच

मृणाल ठाकुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी 8 साल की बेटी के बारे में बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मृणाल ठाकुर की बेटी की खबर ने लोगों को किया हैरान
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज हैं जो शादी से पहले मां बनीं और इन्होंने इसे बहुत ही खुशी से पूरी दुनिया के सामने स्वीकार भी किया है. अब एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को लेकर एक खबर वायरल हो रही है कि उनकी भी एक आठ साल का बेटी है. आप सोच रहे होंगे कि मृणाल की इतनी बड़ी बेटी और ये बात अभी तक छिपी रही, उनका पति कौन है? लेकिन ये उनकी बायोलॉजिकल बेटी नहीं बल्कि उनका इस बच्ची के साथ दिल का रिश्ता है. कियारा खन्ना नाम की ये बच्ची 'हाय नन्ना' में मृणाल ठाकुर की कोस्टार थीं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कियारा और मृणाल की इतनी गहरी बॉन्डिंग हो गई कि मृणाल उन्हें अब अपनी बेटी ही कहती हैं. 

वायरल हुआ मृणाल ठाकुर का वीडियो ?

मृणाल ठाकुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कियारा को अपनी पहली बेटी बता रही हैं. मृणाल कहती हैं कि अब रियल लाइफ में उनका जो भी बच्चा होगा वो उनका दूसरा बच्चा ही कहलाएगा. मृणाल कहती हैं, वो कमाल की है, अपनी आंखों से बात करती है, उसके अंदर एक स्पार्क है. मैंने उससे बहुत कुछ सीखा और ये बहुत ही प्यारा अहसास था. वो मेरी पहली बच्ची है और जब भी कभी मेरा बच्चा होगा वो दूसरा बच्चा ही कहलाएगा. वो मेरी बच्ची है मेरे साथ उसका कुछ इस तरह रिश्ता है जिसे मैं समझा नहीं सकती. अगर आपने मृणाल और कियारा की ये खूबसूरत फिल्म नहीं देखी है तो आप इसे नेटफ्लिक्स पर हिंदी में देख सकते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: Harsil को सुरक्षा देने वाला पुलिस स्टेशन असुरक्षित, लॉकअप तक पहुंचा सैलाब