Mr. & Mrs. Mahi Box Office Collection Day 1: जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की जोड़ी ने पहले दिन की इतनी कमाई

राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर एक अपडेट आई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिस्टर एंड मिसेज माही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' फाइनली रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था क्योंकि ये जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर आ रही है. इस फिल्म का कनेक्शन क्रिकेट से भी था तो क्रिकेट लवर्स को भी जानना था कि इस फिल्म में आखिर क्रिकेट किस तरह जुड़ा है. अगर आप भी इस फिल्म का इंतजार कर रहे थे तो अब इसे थियेटर में जाकर देख सकते हैं. फिल्म को एडवांस बुकिंग ठीकठाक मिली थी और अब फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट भी सामने आने लगी है. इस फिल्म को लेकर हर किसी को एक एवरेज ओपनिंग की उम्मीद थी और ऐसा लग रहा है कि फिल्म उम्मीदों पर खरी उतरती ही नजर आ रही है. 

कैसा रहा पहले दिन का कलेक्शन ?

अगर पहले दिन की बात करें तो sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 2.91 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस हिसाब से फिल्म अगर वीकएंड पर भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ती है तो तीन दिन में 10 करोड़ रुपये तक की कलेक्शन आराम से हो सकती है. स्टार कास्ट की बात करें तो राजकुमार राव एक प्रॉमिसिंग स्टार हैं. उन्हें देखने के लिए लोग थियेटर जा सकते हैं. वहीं जाह्नवी की बात करें तो उन्होंने डेब्यू के अलावा कोई दूसरी हिट फिल्म नहीं दी है तो उन्हें लेकर कुछ भी कयास लगाना फिलहाल जल्दबाजी होगी. हो सकता है कि इस फ्रेश जोड़ी का कुछ जादू चल जाए और फिल्म आने वाले दिनों में कुछ कमाल कर जाए.
 

Featured Video Of The Day
Pakistan News: Saudi Arab से लेकर Japan तक जाल फैला है पाकिस्तान के भिखारियों का | NDTV Duniya