भूल गए मिस्टर इंडिया की क्यूट टीना? अब देती हैं श्रीदेवी को टक्कर, फैंस बोले- 38 साल बाद देखकर खुश हो गया दिल

Mr India Child Artist Huzaan Khodaiji: हुजान खोदाइजी वही चाइल्ड एक्टर हैं, जिसकी मिस्टर इंडिया फिल्म में एक बम धमाके में मौत हो जाती है. फिल्म में नन्ही टीना ने अपनी मासूमियत और डिंपल वाली स्माइल से लोगों का दिल जीत लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mr India Child Artist Huzaan Khodaiji: मिस्टर इंडिया की क्यूट टीना अब बन चुकी है ब्यूटीफुल गर्ल
नई दिल्ली:

Mr India Child Artist Huzaan Khodaiji: अनिल कपूर और श्रीदेवी स्टारर फिल्म 'मिस्टर इंडिया (1987)' सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में कॉमेडी, एक्शन और रोमांस भरपूर देखने को मिला था. फिल्म में बच्चों की एक फौज भी दिखाई दी थी, जिन्होंने अपने अभिनय से लोगों को खासा इम्प्रेस किया था. लेकिन एक बच्ची, जिसने फिल्म में 'टीना' का किरदार निभाया था, उसकी मासूमियत पर लोग फिदा हो गए थे. जी हां, वही टीना जिसकी फिल्म में बम धमाके से मौत हो जाती है. फिल्म में टीना के किरदार को बखूबी निभाने वालीं एक्ट्रेस का नाम हुजान खोदैजी है. हुजान खोदाइजी आज बड़ी, खूबसूरत और ग्लैमरस हो गई हैं. उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखने के बाद फैन्स उन्हें पहचान ही नहीं पा रहे.

बता दें, हुजान खोदाइजी इंस्टाग्राम पर तो मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखा हुआ है. फिर भी फैन्स को उनकी तस्वीरें कहीं न कहीं से मिल ही जाती हैं. हुजान खोदैजी की जो नई फोटो इस समय वायरल हो रही है, उसमें उन्हें ब्लू कलर के ड्रेस में देखा जा सकता है. तस्वीर में हुजान बहुत ही प्यारी लग रही हैं. उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं. लोग इस फोटो को देखने के बाद एक बार फिर उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि मिस्टर इंडिया में काम करने के बाद हुजान फिर दूसरी किसी फिल्म में नजर नहीं आईं. खबरों की मानें तो वे मार्केटिंग फील्ड में नाम कमा रही हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हुजान खोदैजी लिंटास नाम की एक कंपनी में एडवरटाइजिंग एक्जीक्यूटिव के तौर पर काम कर रही हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Blast पर PM Modi ने दिया Ultimatum! | Exit Poll | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon