Mr and Mrs Mahi box office collection day 1: वर्किंग डे होने के बावजूद पहले दिन इतने करोड़ कमा गई राजकुमार राव-जाह्नवी कपूर की फिल्म

Mr and Mrs Mahi box office collection day 1: राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Mr and Mrs Mahi box office collection day 1: पहले दिन कितनी हुई कमाई
Social Media
नई दिल्ली:

Mr and Mrs Mahi box office collection day 1: राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की रोमांटिक ड्रामा ने अपनी रिलीज के पहले दिन अच्छा परफॉर्म किया. Sacnilk.com के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार (31 मई) को भारत में ₹7 करोड़ की कमाई की. रिपोर्ट के अनुसार मिस्टर एंड मिसेज माही को कुल 56.15 प्रतिशत हिंदी ऑक्यूपेंसी मिली. फिल्म को मिक्स रिव्यू मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि फिल्म जान्हवी बहुत ही एवरेज दिखती हैं. अगर कुछ है तो वह राजकुमार के साथ उनके सीन हैं जो उनकी परफॉर्मेंस को बढ़ाते हैं. एक कपल के तौर पर दोनों में एक ताजा केमिस्ट्री थी. उनकी शादी के तुरंत बाद और एक मजेदार पहली रात के बाद उनके बीच रोमांस की चिंगारी भड़कती है लेकिन यह बहुत जल्दी गायब हो जाती है. ईमानदारी से यह बिल्कुल वैसी ही जैसी कि आपकी दिलचस्पी इस फिल्म में होगी.

मिस्टर एंड मिसेज माही अपनी ईमानदार एक्टिंग के लिए एक बार देखने लायक है लेकिन फिल्म में एक बेहतरीन स्क्रिप्ट या वाह के Wow मोमेंट्स की कमी है. यह एक महत्वाकांक्षी स्पोर्ट्स फिल्म है जो एक बात कहने की कोशिश करती है. लेकिन दुख की बात है कि यह शॉट चूक जाती है. शरण शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म जाह्नवी और राजकुमार राव के बीच दूसरी कोलैबोरेशन है. यह जाह्नवी और शरण के बीच भी दूसरा कोलैब है.

जान्हवी और राजकुमार इससे पहले रूही में नजर आए थे. ट्रेलर में फ्लैशबैक सीन में दिखाया गया है कि राजकुमार के किरदार का नैशनल टीम में चुने जाने का सपना टूट जाता है और वह इससे उबरने के लिए संघर्ष कर रहा है. जब उसे पता चलता है कि वह (पत्नी) क्रिकेट खेल सकती है तो वह उसे कोचिंग देने का फैसला करता है. यह फिल्म करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस से भी सपोर्ट की गई है.

Featured Video Of The Day
CM Yogi का बड़ा ऐलान, UP के सभी स्कूलों में अनिवार्य होगा 'Vande Matram' | Yogi On Vande Matram