रणवीर सिंह, कार्तिक आर्यन और आयुष्मान खुराना के भाग्य का होगा फैसला, मई में रिलीज को तैयार ये फिल्में

ड्रामा, हॉरर और एक्शन फिल्में लेकर आ रहा मई का महीना आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने की तैयारी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
मई में रिलीज होंगी ढेर सारी फिल्में
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बाद अब सिनेमाघरों का माहौल फिर से गुलजार हो गया है. सिनेमा प्रेमियों के लिए मई का महीना भी मनोरंजन से भरा रहने वाला है. इस महीने कई बड़े सितारे अपनी फिल्मों के साथ तैयार है. वहीं कुछ उभरते हुए अभिनेता भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. ड्रामा, हॉरर और एक्शन फिल्में लेकर आ रहा मई का महीना आपका मनोरंजन करने के लिए तैयार है. आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन सी बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर एंट्री करने की तैयारी में हैं.

भूल भुलैया 2
कार्तिक आर्यन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूल भुलैया 2, 20 मई 2022 को रिलीज होने जा रही है. अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया बेहद पसंद की गई थी, फिल्म में अक्षय के लुक की भी खूब चर्चा हुई थी. अब फिल्म के दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन भी कुछ उसी अंदाज में नजर आने वाले हैं, उनका लुक जारी हो चुका है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा और तब्बू भी होंगे.

आंख मिचौली
उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आंख मिचौली' 13 मई 2022 को रिलीज को तैयार है. ये एक फैमिली ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी परिवार में अलग-अलग स्वभाव के लोगों के बीच उत्पन्न मतभेदों पर आधारित है.  इस फिल्म की कहानी जितेंद्र परमार ने लिखी है. परेश रावल के अलावा शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिमन्यु, मृणाल ठाकुर, अभिषेक बनर्जी,और विजय राज इस फिल्म में नजर आएंगे.

जयेशभाई जोरदार
इस फिल्म में रणवीर सिंह ने एक गुजराती लड़के की भूमिका निभाई है. वहीं बोमन ईरानी रणवीर सिंह के पिता के रोल में नजर आएंगे, जो गांव के सरपंच बने हैं. फिल्म जयेशभाई जोरदार में कॉमेडी से साथ-साथ सोशल मैसेज भी दिया गया है. ये फिल्म 13 मई, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें रणवीर सिंह के लुक की भी खूब चर्चा हो रही है. फिल्म की कहानी लड़का और लड़की के बीच के भेदभाव को दिखाती है और इसी के साथ सामाजिक संदेश भी देती है.

अनेक
आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म अनेक भी मई में ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में आयुष्मान को अंडरकवर ऑफिसर के किरदार में पहली बार देखा जाएगा. फिल्म में आयुष्मान का लुक भी बिल्कुल अलग नजर आ रहा है और इसकी काफी चर्चा भी हो रही है.

धाकड़
 कंगना रनौत अभिनीत फिल्म धाकड़ भी 20 मई को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कंगना के अलावा में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी नजर आएंगे. ‘सोहेल मकलाई प्रॉडक्शन्स' और ‘एसाइलम फिल्म्स' के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान