टीवी की 10 इच्छाधारी नागिनें जिनके विष ने खूब बटोरी टीआरपी, पांचवी तो बॉलीवुड में बन चुकी भूतनी

एकता कपूर के फेमस नागिन शो में एक से बढ़कर एक नागिन फन फैलाती हुई नजर आईं, आइए आज हम आपको बताते हैं छोटे पर्दे पर नागिन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेसेज के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
छोटे पर्दे पर नागिन बनकर छाईं ये एक्ट्रेसेज
नई दिल्ली:

नाग पंचमी का त्योहार 29 जुलाई को मनाया जाएगा. नाग नगिन की कहानियां बड़े और छोटे पर्दे पर भी कई बार नजर आईं हैं और आकर्षण का केंद्र रही हैं. खासकर कलर्स का फेमस शो नागिन छोटे पर्दे का फेमस शो रहा है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं टीवी इंडस्ट्री की 10 नागिनों को बारे में जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से जलवा बिखेरा और इनमें से एक नागिन को तो आज भी खूब पसंद किया जाता है.

छोटे पर्दे की 10 नागिन

अदा खान
मौनी रॉय के बाद टीवी एक्ट्रेस अदा खान ने सेकेंड लीड एक्ट्रेस के रूप में नागिन का किरदार निभाया और फैंस के दिलों में जगह बनाई. उन्होंने नागिन-1 में शिवन्या की बहन का किरदार निभाया था, इसमें वह पॉजिटिव से कैसे नेगेटिव हो जाती हैं, इसे दिखाया गया था. सीजन-5 में भी वह स्पेशल अपीयरेंस के रूप में नजर आई थीं.

सुरभि ज्योति
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति नागिन सीजन-3 में बेला के किरदार में नजर आई थीं. इस शो में उनकी और पर्ल वी पुरी की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था. उस समय टीआरपी की लिस्ट में ये शो नंबर वन पर रहा था.

Advertisement

अनीता हसनंदानी
अनीता हसनंदानी कई दशकों से छोटे पर्दे पर काम कर रही हैं. वह बॉलीवुड में भी फिल्में कर चुकी हैं. अनीता हसनंदानी नागिन सीजन-3 में सेकंड लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आई थीं, लेकिन अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था. वह पॉजिटिव और निगेटिव दोनों किरदार को बड़े पर्दे पर बखूबी निभाती हैं.

Advertisement

निया शर्मा
निया शर्मा टेलीविजन इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस नागिन कही जाती हैं. उन्होंने सीजन 4 में नागिन बनकर सबका दिल जीता. लेकिन 2020 में कोविड-19 की वजह से इस शो को समय से पहले ही रैप अप करना पड़ा था.

Advertisement

मौनी रॉय
मौनी रॉय ने एकता कपूर के शो नागिन-1 में शिवन्या और नागिन 2 में शिवानी बनाकर फैंस के दिलों पर राज किया, नागिन बनने के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड भी मिला था.

Advertisement

हिना खान
हिना खान भी नागिन सीजन-5 में नजर आ चुकी हैं. उन्हें सुरभि चंदना के पूर्व जन्म के रूप में दिखाया गया था.

सुरभि चंदना
नागिन सीजन-5 की शुरुआत में सुरभि चंदना चुलबुली नागिन के किरदार में नजर आई थीं. शरद मल्होत्रा के साथ उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया था.

करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना नागिन सीजन-3 में रूही के किरदार में नजर आई थीं, जो बेला का पूर्व जन्म होता है.

सायंतनी घोष
सायंतनी घोष ने 2007 में पहली बार एकता कपूर के नागिन सीरियल में अमृता की मां की भूमिका निभाई थीं, लेकिन पर्सनल कारणों की वजह से उन्होंने बीच में ही शो को अलविदा कह दिया था.

तेजस्वी प्रकाश
तेजस्वी प्रकाश भी बिग बॉस जीतने के बाद नागिन-6 में नजर आई थीं. ये शो 2022-2023 तक चला था.

Featured Video Of The Day
Himachal Cloud Burst 2025: हिमाचल त्रासदी में घर गंवाने वाली 73 साल की बुजुर्ग महिला ने सुनाई आपबीती