Mouni Roy ने साल 2020 को खास अंदाज में कहा अलविदा, लिखा- जो नहीं भी दिया उसके लिए थैंक्यू

अब मौनी रॉय (Mouni Roy) ने साल 2020 को अलविदा कहते हुए फोटो और वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है . जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने साल 2020 को अलविदा कहते हुए शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अकसर अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. अब मौनी रॉय (Mouni Roy) ने साल 2020 को अलविदा कहते हुए फोटो और वीडियो शेयर करते हुए एक पोस्ट लिखा है . जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. मौनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फ्रेड्स के साथ एन्जॉय करते हुए कई फोटो शेयर की है जिसमें वह अपनी करीबी दोस्तों के साथ चील करती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही मौनी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह एक बच्चे के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. 

मौनी रॉय (Mouni Roy) साल 2020 को अलविदा कहते हुए लिखा- आपने मुझे 2020 में जो कुछ भी दिया है उसके लिए धन्यवाद और आपने जो कुछ भी नहीं दिया है  उसके लिए भी बहुत- बहुत शुक्रिया भगवाग जी. मौनी का यह पोस्ट सोशल मी़डिया पर इतना ज्यादा पसंद किया जा रहा है इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि शेयर के कुछ मिनट के अंदर इस फोटो पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. वायरल हो रही फोटो में मौनी का लुक देखने लायक है. वह ब्लैक कलर की आउटफिट में हमेशा की तरह स्टाइलिश लग रही हैं.
 

Advertisement

मौनी रॉय (Mouni Roy) के वर्क फ्रंट की बात करें तो कुछ ही दिनों पहले उनकी वेब सीरीज 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' रिलीज हुई है और उनके काम को भी पसंद किया जा रहा है. मौनी रॉय स्टारर यह सीरीज क्राइम और थ्रिलर से भरपूर है. एक्ट्रेस के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. एक्ट्रेस फिल्म मेड इन चाइना में भी नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने एक्टर राजकुमार राव के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी. मौनी रॉय रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश