मौनी रॉय का रोमांटिक सॉन्ग 'बैठे-बैठे' हुआ रिलीज, खूब जमी अंगद बेदी संग जोड़ी- देखें Video

मौनी रॉय (Mouni Roy) और अंगद बेदी (Angad Bedi) का लेटेस्ट सॉन्ग 'बैठे-बैठे' (Baithe Baithe) यूट्यूब पर इस समय 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मौनी रॉय (Mouni Roy) का गाना 'बैठे-बैठे' (Baithe Baithe) हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम जमाने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्मों के साथ-साथ उनके म्यूजिक वीडियो भी खूब धमाल मचा रहे है. मौनी रॉय (Mouni Roy) का अब फिर से एक म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जिसका नाम 'बैठे-बैठे' (Baithe Baithe) है. गाने में मौनी रॉय के साथ एक्टर अंगद बेदी (Angad Bedi) ने भी परफॉर्म किया है. मौनी रॉय (Mouni Roy Video) का यह वीडियो सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर खूब धमाल मचाए हुए है

मौनी रॉय ने 'बैठे-बैठे' सॉन्ग से मचाई धूम
मौनी रॉय (Mouni Roy) और अंगद बेदी (Angad Bedi) का लेटेस्ट सॉन्ग 'बैठे-बैठे' (Baithe Baithe) यूट्यूब पर इस समय 10वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. इस म्यूजिक वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 66 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यह गाना दो दिन पहले ही जी म्यूजिक कंपनी के बैनर तले रिलीज हुआ है.

मौनी रॉय का करियर
इस गाने से पहले मौनी रॉय (Mouni Roy) का सॉन्ग 'पतली कमरिया' रिलीज हुआ था. रिलीज होने के बाद से ही उनका यह गाना सोशल मीडिया पर छा गया था. मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में मौनी रॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. आखिरी बार मौनी रॉय लंदन कॉन्फिडेंशियल में दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था. 

Featured Video Of The Day
Budget 2025: Union Minister Dharmendra Pradhan ने क्यों बताया भविष्य का बजट? | Nirmala Sitharaman