साड़ी के साथ हेवी जूलरी पहन दिखा मौनी रॉय का क्लासी अवतार, सेलेब्स भी कर रहे तारीफ

कभी सिजलिंग वेस्टर्न गाउन में तो कभी इंडियन अटायर में मौनी हर बार फैंस को अपने स्टाइल से दीवाना बना देती हैं. हाल में उनकी व्हाइट गाउन में तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही थीं, तो वहीं अब भारतीय परिधान में मौनी रॉय को देख फैंस ने दिल थाम लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मौनी रॉय की लेटेस्ट फोटो हुई वायरल
नई दिल्ली:

टीवी से बॉलीवुड में एंट्री और फैंस के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) की अदा फैंस को खूब लुभाती है. कभी सिजलिंग वेस्टर्न गाउन में तो कभी इंडियन अटायर में मौनी रॉय हर बार फैंस को अपने स्टाइल से दीवाना बना देती हैं. हाल में उनकी व्हाइट गाउन में तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही थीं, तो वहीं अब हेवी जूलरी पहने भारतीय परिधान में मौनी रॉय को देख फैंस ने दिल थाम लिया है. टीवी पर इच्छाधारी नागिन के किरदार से पॉपुलर हुईं मौनी रॉय के ग्लैमरस अंदाज को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जाता है.

मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से हल्की गुलाबी रंग की साड़ी पहने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मौनी की नजाकत और अदाएं देखते ही बन रही हैं. पिंक कलर की इस वर्क वाली साड़ी के साथ मैचिंग फुल स्लीव ब्लाउज पहने मौनी का ये क्लासी लुक फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा रहा है. साड़ी के साथ मौनी हेवी गोल्डन जूलरी पहने हैं जो उनके इस लुक को और भी क्लासी बना रहा है. तस्वीरें शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा, 'कितनी अद्भुत दुनिया है जहाँ कोई गा सकता है और नाच सकता है'. मौनी हर तस्वीर के लिए ऐसे पोज कर रही हैं जैसे कोई मधुर संगीत के धुन पर हल्के-हल्के थिरक रहा हो.

मौनी की इन खूबसूरत तस्वीरों पर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक्ट्रेस अमृता खनवलकर ने लिखा, 'जस्ट वाव'. वहीं एक्ट्रेस जिया मुस्तफा ने लिखा, 'लव' और साथ ही हार्ट इमोजी भी बनाया. वहीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी ने लिखा, 'आप कितनी खूबसूरत दिख रही हैं'. बता दें कि मौनी रॉय बहुत ही जल्द रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने जा रही हैं, मौनी इन दिनों टीवी पर आने वाले एक टैलेंट शो को भी जज कर रही हैं.

प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद पहली बार मीडिया के सामने आईं सोनम कपूर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump के Tariff पर भारी Modi-Putin की 'कार वाली यारी' | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail