टीवी की खूबसूरत इच्छाधारी नागिन और अदाकारा मौनी रॉय की रंगत शादी के बाद खिली-खिली सी है. उनकी खूबसूरत तस्वीरें बताती हैं कि मौनी रॉय शादी के बाद बेहद खुश हैं और इन खूबसूरत दिनों को जी भर कर इंजॉय भी कर रही हैं. इस बीच वो अपने फैन्स को अपनी झलक दिखलाना भी नहीं भूलतीं. नए-नए फोटोज के साथ Mouni Roy नई जिंदगी की झलक तो साझा कर ही रही हैं. अपनी फीमेल फैन्स को नए स्टाइल गोल्स दे रही हैं और शादीशुदा जोड़े को नए कपल गोल्स दे रही हैं. इस बार भी कुछ ऐसी ही झलक लेकर इंस्टाग्राम पर लौटी हैं मौनी रॉय.
मौनी रॉय ने जो तस्वीरें शेयर की हैं. उसमें वो लाल बनारसी साड़ी में नजर आ रही है. साड़ी पर कढ़ी गोल्डन बूटियां देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि पूरी साड़ी ही बेहद रिच लुक के साथ होगी. जिसमें Mouni Roy का उजला रंग और निखरा हुआ दिख रहा है. इस साड़ी के साथ मौनी रॉय ने बहुत खूबसूरती से मांग में सिंदूर भी भरा है. झुकी हुई नजरें नई नवेली दुल्हन के नाजो अंदाज को बखूबी बयां कर रही हैं. दो सिंगल तस्वीरों के बाद मौनी रॉय ने पति सूरज नांबियार के साथ एक फोटो शेयर की है. मौनी रॉय के सुर्ख लाल रंग के मुकाबले सूरज नांबियार सिंपल व्हाइट कुर्ते में हैं. उनकी ये सादगी भी मौनी रॉय के लुक को कॉम्प्लिमेंट कर रही है.
मौनी रॉय ने अपनी हैवी बनारसी साड़ी के साथ भारी भरकम झुमके और भारी चोकर पहना है. गले में पहने इस सुंदर नेकलेस पर अलग अलग आकृतियां उभरी हुई हैं. जिसकी वजह से ट्रेडिशनल होकर भी चोकर और झुमके ट्रेंडी नजर आ रही हैं. डार्क शेड की लिपस्टिक लगाई है और आंखों को काजल और आई लाइनर से सजाया है. इसके अलावा मौनी रॉय ने पूरा मेकअप सिंपल ही रखा है. कहना गलत नहीं होगा कि उनका ये अंदाज उन्हें बेहद एलिगेंट लुक दे रहा है.
Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क