Mouni Roy ने एम्सटर्डम से शेयर की ग्लैमरस फोटो तो टीवी एक्टर बोले- मुझे बहुत जलन हो रही है

मौनी रॉय (Mouni Roy) घूमने की शौकीन हैं. अकसर उन्हें देश-विदेश के हसीन नजारों के बीच छुट्टियां मनाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने एम्सटर्डम से फोटो शेयर की तो टीवी एक्टर करण ठक्कर का यूं कमेंट आया.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
एम्सटर्डम में चिल कर रही हैं मौनी रॉय (Mouni Roy)
नई दिल्ली:

मौनी रॉय घूमने की शौकीन हैं. अकसर उन्हें देश-विदेश के हसीन नजारों के बीच छुट्टियां मनाते हुए देखा जा सकता है. वह दुनिया भर में घूमती हैं. मौनी रॉय (Mouni Roy) ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं, जिनमें वह ग्लैमरस अंदाज में सड़क किनारे खड़ी हैं. इन फोटो के साथ मौनी रॉय ने बता दिया है कि वह नीदरलैंड्स के एम्सटर्डम में छुट्टियों पर हैं, और हसीन नजारों को भरपूर इंजॉय कर रही हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जिन्हें मौनी रॉय (Mouni Roy Photos) के इस लाइफस्टाइल से जलन हो सकती है. ऐसे ही एक्टर करन ठक्कर (Karan Tacker) भी हैं. जिन्होंने मजाक करते हुए इस फोटो पर कमेंट किया है. 

मौनी रॉय (Mouni Roy Instagram) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'एम्सटर्डम पहुंच गई.' इस तरह उनकी फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट आने लगे. टीवी एक्टर करन ठक्कर ने भी इस पर कमेंट किया और लिखा, 'तुम दोबारा ट्रैवलिंग कर रही हो. मुझे बहुत जलन हो रही है.' मौनी रॉय ने करन के इस कमेंट पर इमोजी के साथ रिएक्ट किया है.

Advertisement

मौनी रॉय (Mouni Roy) जल्द ही नया म्यूजिक वीडिय लेकर आ रही हैं. 'दिल गलती कर बैठा है' 25 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इस सॉन्ग में वह जुबिन नौटियाल के साथ नजर आएंगी. वहीं टीवी की इच्छाधारी नागिन के नाम से मशहूर मौनी रॉय आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में भी नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh Traffic Jam: Weekend पर श्रद्धालुओं का सैलाब, शहर के भीतर भी कई जगह भारी जाम
Topics mentioned in this article