बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली मौनी रॉय इन दिनों अपने डांस को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उनके एक वीडियो को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, मौनी रॉय का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के गाने 'अगर तुम साथ हो' पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है.
मौनी रॉय (Mouni Roy) वीडियो में ब्लैक ड्रेस पहने शानदार अंदाज में डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. इसमें उनके स्टेप्स और एक्सप्रेशंस भी कमाल के लग रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने लिखा, "इसकी खुशी के लिए गाएं, इसकी खुशी के लिए नाचें और इसकी खुशी के लिए ही जियें..." मौनी रॉय के वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. जहां एक तरफ आशका गोराडिया ने उनके वीडियो पर कमेंट किया, "येस्स...इससे भी ज्यादा..." तो वहीं दिशा परमार ने फायर इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिया. इसके अलावा आमिर अली ने लिखा 'जबरदस्त' तो पियूष भगत ने लिखा, 'सुपर्ब.'
मौनी रॉय (Mouni Roy) के वीडियो को लेकर कलाकारों ने तो तारीफों के पुल बांधे ही, साथ ही फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मौनी रॉय अपने डांस और अंदाज से यूं सुर्खियों में आ गई हों. इससे पहले 'पतली कमरिया' सॉन्ग पर भी उनके डांस वीडियो खूब वायरल हुए थे. मौनी रॉय के करियर की बात करें तो हाल ही में उनका गाना 'पतली कमरिया' रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाकर रख दिया है. इसके अलावा मौनी रॉय आखिरी बार 'लंदन कॉन्फिडेंशियल' में नजर आई थीं, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.