मौनी रॉय ने 'बावरा मन' गाने पर यूं किया क्लासिकल डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

मौनी रॉय (Mouni Roy) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फैन्स भी इस पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मौनी रॉय (Mouni Roy) का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

मौनी रॉय (Mouni Roy) उन सितारों में से हैं, जिन्होंने बहुत कम समय में तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपने डांस को लेकर काफी चर्चा में हैं. उनके फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. उनके एक वीडियो को लेकर भी ऐसा ही हाल देखने को मिल रहा है. दरअसल, मौनी रॉय (Mouni Roy Dance) इस वीडियो में 'बावरा मन' (Bawara Mann) सॉन्ग पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.

मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और सबको रामनवमी की शुभकामनाएं दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो जबरदस्त एक्सप्रेशन के साथ लाजवाब डांस कर फैन्स का दिल जीत रही हैं. उनके इस वीडियो पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

Advertisement

बता दें कि मौनी रॉय (Mouni Roy) का हाल ही में लेटेस्ट गाना 'पतली कमरिया' रिलीज हुआ है. रिलीज होने के बाद से ही उनका यह गाना सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. मौनी रॉय की अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में मौनी रॉय एक्ट्रेस आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी. आखिरी बार मौनी रॉय लंदन कॉन्फिडेंशियल में दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को खूब पसंद किया गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Christmas Celebration 2024: Jharkhand CM Hemant Soren पहुंचे Archbishop House, दी शुभकामनाएं