मदर्स डे पर मिलिए माधुरी दीक्षित की मम्मी और बहनों से, अपनी-अपनी फील्ड की तीनों हैं महारथी

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपनी बहनों और मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. पहली बार इस तस्वीर में दीक्षित फैमिली साथ नजर आ रही है. बता दें की माधुरी की दो बहनें हैं एक का नाम रूपा दीक्षित है और दूसरी का नाम भारती दीक्षित है.

Advertisement
Read Time: 14 mins
मदर्स डे पर मिलिए माधुरी दीक्षित की मां और बहनों से,
नई दिल्ली:

मदर्स डे के इस खास मौके पर आम से खास अपनी मां को खास अंदाज में विश करने और मां को इम्प्रेश करने के लिए बच्चे हर मुनकिन कोशिश करते हैं. इस साल मदर्स डे 8 मई को मनाया जा रहा है. टीवी से लेकर सिनेमा तक के कई बड़े सितारों ने अपनी मां को इस खास मौके पर विश किया है. वहीं बॉलीवुड क्वीन धक-धक गर्ल यानी कि माधुरी दीक्षित ने भी अपनी मां के साथ ही नहीं बल्की अपनी दोनों बहनों के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. पहली बार दीक्षित सिस्टर्स और मां साथ फ्रेम में नजर आए हैं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 

Advertisement

माधुरी दीक्षित ने हाल ही में अपनी बहनों और मां के साथ एक तस्वीर शेयर की है. पहली बार इस तस्वीर में दीक्षित फैमिली साथ नजर आ रही है. बता दें की माधुरी की दो बहनें हैं एक का नाम रूपा दीक्षित है और दूसरी का नाम भारती दीक्षित है. वहीं इस फ्रेम में उनकी मां स्नेहलता दीक्षित भी दिखाई दे रही हैं. इस खास मौके पर माधुरी अपनी मां को विश करती हुई कहती हैं- 'जो भी मैं थी जो भी मैं हूं और जो भी मैं होंगी मैं आपकी परछाई हूं आई हैप्पी मदर्स डे' बता दें की इस तस्वीर पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. 

Advertisement

आपको बता दें की माधुरी की बहनें रूपा और भारती दोनों ही माधुरी से चार गुना आगे हैं. बता दें की दोनों ही बहनें कत्थक  डांस में ट्रेंड हैं, लेकिन दोनों ही बहनों ने कभी भी बॉलीवुड में अपने पैर जमाने की कोशिश नहीं की क्योंकि वे दोनों ही अपनी बहन माधुरी को आगे बढ़ते देखना चाहती थी. आप बता दें की माधुरी दीक्षित का एक भाई भी है जिनका नाम अजीत दीक्षित है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
NDTV Exclusive: N Biren Singh ने मणिपुर हिंसा पर कहा 'अभी हालात बेहतर होने में वक़्त लगेगा'