आज 81 साल की ये एक्ट्रेस बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय कर चुकी हैं. अभी तक वे एक्टिव हैं और फिल्मों में तो नहीं लेकिन रियलिटी शोज में उन्हें अक्सर देखा जाता है. पर 60s के दशक में उनकी खूबसूरती ऐसी कि वह बॉलीवुड पर राज करती थी. उन्होंने इंडस्ट्री में राजेश खन्ना, देव आनंद, धर्मेंद्र, फिरोज खान, संजीव कुमार जैसे स्टार एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर की है. जबकि उनकी बड़ी बहन और मां बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं. हम बात कर रहे हैं काजोल की मम्मी तनुजा की, जिन्हें 60 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.
एक्ट्रेस तनुजा की मां दिग्गज अदाकारा शोभना समर्थ हैं. जबकि बड़ी बहन नूतन हैं, जिन्होंने हमारी बेटी (1950) से डेब्यू किया था और इसी फिल्म में तनुजा बाल कलाकर के रोल में नजर आई थीं. उसके बाद वे 1960 में फिर अपनी बहन नूतन के साथ छबीली में दिखीं. लेकिन इन दोनों ही फिल्मों से उनकी किस्मत नहीं चल सकी. फिर उन्हें विदेश भेज दिया गया, जिसके बाद तनुजा को किदार शर्मा की ‘हमारी याद आएगी (1961)' मिली.
इस वजह से पड़ा था थप्पड़
क्या आप जानते हैं तनूजा का स्वाभाव बेहद मस्ती से भरा और चुलबुला था और उनकी सेट पर हंसी मजाक करने की इस आदत के चलते सेट पर डायरेक्टर ने उनके एक थप्पड़ लगा दिया. दरसअल, तनुजा को सीरियस सीन करना था, लेकिन शूटिंग के दौरान वे सीरियस नहीं हो पा रही थीं. इससे तंग आकर डायरेक्टर किदार शर्मा झुंझला गए, और कहा जाता है कि उन्हें तनुजा के थप्पड़ मार दिया था और शायद इसी थप्पड़ की वजह से तनुजा अपने करियर में सफलता की पायदान पर चढ़ीं तो उनका सफर फिर रूका नहीं.
इस आदत की शिकार हैं तनुजा
कहा जाता है कि तनुजा अपने समय में चैन स्मोकर थीं, जहां दिन में वो एक से दो पैकेट खत्म कर दिया करती थीं और अपनी पब्लिक एरिया में बेबाक स्मोकिंग करने की वजह से सुर्खियों में भी नजर आती थीं.
बता दें, सुपरस्टार मां और बड़ी बहन के साथ साथ तनुजा की बड़ी बेटी काजोल भी 90 के दशक ही टॉप एक्ट्रेस हैं, जिन्हें बाजीगर, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, कभी खुशी कभी गम, कुछ कुछ होता है, प्यार तो होना ही था जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. वहीं तनुजा के दामाद एक्टर अजय देवगन भी बॉलीवुड के सुपरस्टार कहे जाते हैं.