इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है, मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है- इस शायरी में सिमटा है मां के लिए बेपनाह प्यार, मदर्स डे पर पढ़ें 10 चुनिंदा शेर

Happy Mothers Day: मदर्स डे के मौके पर उर्दू के चुनिंदा शायरों के 10 शेर लेकर आए हैं, जिसमें मां को लेकर प्यार को हर शायर ने अपने तरीके से शब्दों में पिरोया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Happy Mothers Day 2023: मदर्स डे पर 10 चुनिंदा शेर
नई दिल्ली:

अब्राहम लिंकन ने एक बार कहा था, जिस भी इंसान के पास मां है, वो गरीब हो ही नहीं सकता. मां वह खूबसूरत लफ्ज है जो किसी भी इंसान की जिंदगी बदल देता है. इसी मां के सम्मान या मातृत्व के जश्न के लिए कोई एक दिन नहीं हो सकता. लेकिन हर साल मई के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन अपनी भाग-दौड़ भरी जिंदगी में व्यस्त लोग अपनी मां को याद करते हैं और इस दिन को खास बनाने के कई उपाय करते हैं. कुछ लोग मदर्स डे पर मां को गिफ्ट देते हैं और कुछ सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट शेयर करते हैं. इस साल यानी 2023 में मदर्स डे 14 मई को मनाया जा रहा है. मदर्स डे के मौके पर उर्दू के कुछ चुनिंदा शायरों की शायरी.

मदर्स डे पर 10 चुनिंदा शेर

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है 
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है 
मुनव्वर राना

किताबों से निकल कर तितलियाँ ग़ज़लें सुनाती हैं 
टिफ़िन रखती है मेरी माँ तो बस्ता मुस्कुराता है 
सिराज फ़ैसल ख़ान

चलती फिरती हुई आँखों से अज़ाँ देखी है 
मैं ने जन्नत तो नहीं देखी है माँ देखी है 
मुनव्वर राना

एक मुद्दत से मिरी माँ नहीं सोई 'ताबिश' 
मैं ने इक बार कहा था मुझे डर लगता है 
अब्बास ताबिश

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई 
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई 
मुनव्वर राना

Advertisement

माँ ने लिखा है ख़त में जहाँ जाओ ख़ुश रहो 
मुझ को भले न याद करो घर न भूलना 
अजमल अजमली

Advertisement

इस लिए चल न सका कोई भी ख़ंजर मुझ पर 
मेरी शह-रग पे मिरी माँ की दुआ रक्खी थी 
नज़ीर बाक़री

Advertisement

शायद यूँही सिमट सकें घर की ज़रूरतें 
'तनवीर' माँ के हाथ में अपनी कमाई दे 
तनवीर सिप्रा

अब इक रूमाल मेरे साथ का है 
जो मेरी वालिदा के हाथ का है 
सय्यद ज़मीर जाफ़री

जब भी कश्ती मिरी सैलाब में आ जाती है 
माँ दुआ करती हुई ख़्वाब में आ जाती है 
मुनव्वर राना

Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga