आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की लव स्टोरी आखिरकार मुकम्मल हुई और वो दोनों फाइनली शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी में भट्ट और कपूर फैमिली के मेंबर्स के साथ ही करीबी लोग शामिल हुए. रणबीर आलिया की शादी को लेकर आखिरी समय तक गोपनीयता बरती गई हालांकि कपूर खानदान शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहा. रणबीर की मां नीतू कपूर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे बेटे की शादी के लिए डांस रिहर्सल करती नजर आ रही है.
नीतू का जबरदस्त डांस रिहर्सल
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो में नीतू कपूर डांस मास्टर के साथ डांस रिहर्सल करती नजर आ रही हैं. बेटे रणबीर कपूर और माधुरी दीक्षित के गाने 'घाघरा' पर नीतू को डांस प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है. उन्हें ब्लैक चेक शर्ट और सेम कलर की पैंट में देखा जा सकता है. डांस रिहर्सल करती नीतू कपूर के चेहरे पर बेटे की शादी की खुशी साफ नजर आ रही है, वो जबरदस्त डांस करती और कमाल के एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. रणबीर आलिया की शादी के दौरान नीतू को येलो और पिंक कलर के लहंगे में देखा गया.
14 अप्रैल को हुई शादी
बता दें गुरुवार, 14 अप्रैल को आलिया और रणबीर कपूर की शादी संपन्न हुई. इस दौरान कपूर परिवार और भट्ट परिवार के साथ ही कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.अंबानी फैमिली से आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी आए थे. शादी को लेकर आखिरी समय तक गोपनीयता बरकरार रखी गई और चीजों को मीडिया से दूर ही रखा गया. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट चार साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.