शनाया कपूर के 22 वें जन्मदिन पर मां महीप कपूर ने यूं किया विश, शेयर की थ्रोबैक Photos

शनाया की मां महीप कपूर ने कुछ अलग अंदाज में बेटी को बर्थडे  विश किया. महीप ने बेटी की थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की हैं, जिसमें शनाया बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
शनाया कपूर की थ्रोबैक फोटो वायरल
नई दिल्ली:

एक्टर संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर 22 साल की हो गई हैं. उनके जन्मदिन पर फैंस, बॉलीवुड कलाकार और परिवार के सदस्य शुभकामनाएं दे रहे हैं. शनाया की मां महीप कपूर ने कुछ अलग अंदाज में बेटी को बर्थडे विश किया. महीप ने बेटी की थ्रोबैक फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर की हैं, जिसमें शनाया बेहद क्यूट नजर आ रही हैं. 

View this post on Instagram

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor)

महीप ने शेयर की बेटी के बचपन की तस्वीरें

महीप कूपर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनाया के बचपन की बेहद प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं. महीप ने कुल दस तस्वीरें साझा की है. एक तस्वीर में शनाया बड़े से टेडी बियर पर बैठी हुई हैं, इस समय उनकी उम्र तीन-चार साल के आस-पास की होगी. वहीं एक तस्वीर में शनाया को उनके पिता संजय कपूर के साथ फिल्म की सेट पर देखा जा सकता हैं, उन्होंने पिता की जैकेट पहनी हुई है. वहीं एक तस्वीर शनाया के बचपन की बर्थडे पार्टी की लग रही है जहां मां महीप और पिता संजय दोनों साथ हैं. सभी तस्वीरों में शनाया बेहद क्यूट और एडोरेबल दिख रही हैं. 

सुहाना खान ने भी किया बर्थडे विश
इस पोस्ट पर कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटिज ने भी कमेंट कर शनाया को बर्थडे विश किया है. एक्ट्रेस अमृता अरोरा ने इस पोस्ट कर कमेंट करते हुए लिखा, 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग शनाया'. वहीं अभिनेता तुषार कपूर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे शनाया'. इसके अलावा शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, सोफी चौधरी जैसे सितारों ने भी कमेंट कर शनाया तो जन्मदिन की बधाई दी. महीप के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए बर्थडे गर्ल शनाया ने लिखा, 'मैं आपसे सबसे ज्यादा प्यार करती हूं मम्मा'. बता दें कि करण जौहर ने अपनी फिल्म में शनाया को लॉन्च करने की घोषणा की है. हालांकि शनाया पहले एक फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ramesh Bidhuri On Priyanka Gandhi: बयान पर विवाद के बाद बिधूड़ी ने Lalu Yadav के बयान का हवाला दिया