मां हिंदू और पिता ईसाई फिर क्यों खुद को मुस्लिम मानती है यह एक्ट्रेस, एक समय मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीत कर किया था देश को गौरवान्वित

फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस को अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली. इसके बाद इसने बॉलीवुड एंट्री की. उनकी पहली फिल्म काफी सफल रही और इसके गाने तो काफी लोकप्रिय हुए और आज कल्ट क्लासिक्स माने जाते हैं. इस अभिनेत्री ने 2001 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस एक्ट्रेस की खूबसूरती को दुनिया भर में सराहा गया
नई दिल्ली:

फोटो में दिख रही इस एक्ट्रेस को अपनी खूबसूरती के लिए दुनिया भर में प्रसिद्धि मिली. इसके बाद इसने बॉलीवुड एंट्री की. उनकी पहली फिल्म काफी सफल रही और इसके गाने तो काफी लोकप्रिय हुए और आज कल्ट क्लासिक्स माने जाते हैं. इस अभिनेत्री ने 2001 में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. हम बात कर रहे हैं दीया मिर्जा की. दीया का जन्म हैदराबाद में हुआ था. उनके पिता फ्रैंक हैंडरिच एक जर्मन ग्राफिक डिजाइनर और आर्किटेक्ट थे, जबकि उनकी मां एक बंगाली थीं. उनकी मां इंटीरियर डिजाइनर थीं. दीया के पिता ईसाई थे, और उनकी मां हिंदू थीं. हालांकि वह अपने नाम के साथ "मिर्जा" लिखती हैं, जो कि एक मुस्लिम उपनाम है. 

दीया अपने नाम के साथ 'मिर्जा' क्यों लिखती हैं ?

जब दीया सिर्फ 4 साल की थीं, तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था. 9 साल की उम्र में उनके पिता का निधन हो गया. बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में दीया ने बताया था कि उन्होंने अपना उपनाम हैंडरिच से बदलकर मिर्जा क्यों रखा. उन्होंने बताया कि उनके सौतेले पिता अहमद मिर्जा से उनका काफी अच्छा रिश्ता है. “हमारे बीच एक खूबसूरत रिश्ता था जो दोस्ती से शुरू हुआ था. जैसे-जैसे मैं बड़ी हुई, मुझे एहसास हुआ कि मैंने अपने जीवन के कई साल उनके साथ बिताए हैं. वह मेरे लिए पिता की तरह थे. इसलिए, जब मैंने मिस इंडिया में हिस्सा लिया, तो मैंने उनका उपनाम अपना लिया."

Advertisement
Advertisement

जब दीया मिर्जा ने अपने पिता को खो दिया

दीया ने यह भी खुलासा किया कि वह 23 साल की थीं, जब उनके सौतेले पिता अहमद मिर्जा का निधन हो गया. उनकी मृत्यु उनके लिए बहुत बड़ा सदमा थी. उन्होंने कहा, "मैंने एक ही जीवन में दो पिता खो दिए. यह बहुत कठिन समय था." 2000 में, दीया ने मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल का खिताब जीता, उसी वर्ष प्रियंका चोपड़ा को मिस वर्ल्ड का ताज पहनाया गया था.

Advertisement

फरवरी 2021 में दीया ने वैभव रेखी से शादी की और दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अव्यान है. यह दीया की दूसरी शादी थी. इससे पहले, उनकी शादी व्यवसायी साहिल संघा से हुई थी, लेकिन 2019 में दोनों अलग हो गए. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
RG Kar Rape-Murder Case: आरोपी Sanjay Roy दोषी करार, Sealdah Court ने सुनाया फैसला