VIDEO: मां ने बच्चों के साथ 'तौबा तौबा' पर किया ऐसा डांस उनके सामने विक्की कौशल भी हैं फेल

Video: विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज का गाना तौबा तौबा खूब ट्रेंड कर रहा है. इस पर लोग डांस वीडियो बना रहे हैं. इसे लेकर एक आंटी का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
VIDEO: मां ने बच्चों के साथ तौबा तौबा पर किया डांस, वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

Mom Dancing with kids on vicky kaushal tauba tauba song watch video: विक्की कौशल की फिल्म बैड न्यूज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ तृप्ति डिमरी और एमी विर्क लीड रोल में नजर आए थे. बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है और इसका गाना तौबा तौबा हर जगह छाया हुआ है. हर कोई इस गाने पर रील बना रहा है. तौबा तौबा के सिगनेचर स्टेप को कॉपी करने की हर कोई कोशिश कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस गाने पर वीडियो बनाकर खूब लोग शेयर कर रहे हैं. अब एक मम्मी ने दो बच्चों के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है. उनकी वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे. उनके स्टेप ऐसे हैं कि विक्की कौशल भी उनके सामने फेल लग रहे हैं.

वायरल वीडियो में मम्मी साड़ी पहनकर डांस करती नजर आ रही हैं. उन्हें देखकर विक्की कौशल भी जरुर इंप्रेस होने वाले हैं. उनके साथ दो बच्चे भी डांस करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उनके डांस स्टेप्स के आगे हर कोई फेल है. लोग सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. फैंस तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं.

इस वायरल वीडियो पर लोग कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- विक्की कौशल साड़ी में. दूसरे ने लिखा- विक्की को निकालकर इसी को कास्ट करो. एक ने लिखा- शानदार... इन्होंने तो कोड क्रैक कर दिया. एक ने लिखा- जब आप ऐसे डांस करते हैं कि कोई नहीं देख रहा हो. छुपा हुआ टैलेंट. इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. रोजाना इस वीडियो के व्यूज बढ़ ही रहे हैं. हर कोई उनके डांस की तारीफ कर रहा है.बैड न्यूज की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. फिल्म ने 3 दिनों में ही 30 करोड़ के करीब पहुंच गई है.

Advertisement

बैड न्यूज मूवी रिव्यू

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Police ने खोज निकाला सैफ पर हमले में इस्‍तेमाल चाकू का तीसरा टुकड़ा | Mumbai