फोटो में दिख रहा बच्चा आज है बॉलीवुड की जान, इनके बिना अधूरी मानी जाती है हर फिल्म, मां भी हैं सोशल मीडिया स्टार...पहचाना क्या?

फोटो में मां की गोद में दिख रहा ये बच्चा सुपरस्टार है. कभी पैसे की तंगी के कारण रेलवे स्टेशन पर बिताई थी रातें और आज इनकी हॉलीवुड में है जबरदस्त डिमांड. क्या आप पहचान पाए इन्हें?

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मां की गोद में दिख रहा ये बच्चा आज है सुपरस्टार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में मां और बेटे की ऐसी जोड़ी कम ही नजर आती है, जिसमें मां भी हिट हो और बेटा भी. ये बात अलग है कि मां सोशल मीडिया पर स्टार है, जबकि बेटा बॉलीवुड का ऐसा सितारा है, जो तकरीबन हर फिल्म में नजर आता है और जिस फिल्म में दिखाई देता है उसकी जान बन जाता है. कैरेक्टर रोल हो या लीड रोल हो, फिल्म सोशल मैसेज देने वाली हो या हार्डकोर बॉलीवुड मसाला फिल्म, ये एक्टर हर जगह बेस्ट च्वाइस ही नजर आता है. जिसकी जिंदगी का एक ही मूलमंत्र है कि ‘कुछ भी हो सकता है'. क्या आपने पहचाना कौन है ये एक्टर.

अनुपम खेर की मां दुलारी खेर भी सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. अनुपम खेर और उनके भाई राजू खेर अक्सर दुलारी खेर के साथ वीडियो बनाकर पोस्ट करते हैं. दुलारी खेर भी कंटेंट देने में और अपनी बातों से कॉमेडी के पंच जड़ने में माहिर हैं, जिनका एक एक वीडियो मजेदार होता है और जिसे मिस करने की गलती फैन्स कभी नहीं करते.

ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह

Featured Video Of The Day
Iran Protests में ISIS वाली क्रूरता? 2000 Deaths पर सरकार का भयानक दावा