2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म के मेकर्स का नया धमाका, चारों ओर डेड बॉडी और हाथी दांत के बीच बारिश में भीगता पेपे

2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म मार्को के मेकर्स ने नया धमाका किया है. उनकी आने वाली फिल्म कट्टलन में कंतारा के म्यूजिक डायरेक्टर शामिल हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म के मेकर्स का नया हंगामा
नई दिल्ली:

2024 की मोस्ट वॉयलेंट फिल्म मार्को की शानदार सफलता के बाद निर्माता शरीफ मोहम्मद अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्यूब्स एंटरटेनमेंट्स के साथ एक और प्रोजेक्ट कट्टलन लेकर आ रहे हैं. यह हाई-वोल्टेज पैन-इंडिया एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मुख्य भूमिका में हैं मलयालम सिनेमा के उभरते सितारे एंटनी वर्गीस (पेपे). फिल्म का निर्देशन पॉल जॉर्ज कर रहे हैं, और अब इस प्रोजेक्ट में कंतारा 2 के अजनीश लोकनाथ भी शामिल हो गए हैं. वे इस फिल्म का म्यूजिक देंगे.  

अजनीश लोकनाथ कंतारा 2 के लिए अपनी संगीत देने के लिए पहचाने जाते हैं. अब कट्टलन में भी वो अपने हाथ दिखाएंगे. शरीफ मोहम्मद और अजनीश की यह ताजा जोड़ी सिनेमा प्रेमियों के बीच जोश पैदा कर रही है. फिल्म का पहला लुक पोस्टर रिलीज हो चुका है और यह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. पोस्टर में पेपे बारिश में भीगते हुए, चारों ओर पड़े शवों और हाथी दांतों के बीच खड़े नजर आ रहे हैं, जो एक हिंसक और रोमांचक कहानी का संकेत देता है. 

पोस्टर का ग्रिटी और भव्य लुक मार्को की पैन-इंडिया शैली को और मजबूत करता है. फिल्म का टाइटल डिजाइन जेलर, लियो, जवान और कूली जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों के फॉन्ट्स डिज़ाइन करने वाली क्रिएटिव कंपनी आइडेंट लैब्स ने तैयार किया है. क्यूब्स एंटरटेनमेंट्स ने कंटेंट और मार्केटिंग में नए मानदंड स्थापित किए हैं, और पेपे की हाई-इंटेंसिटी किरदारों में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, कट्टलन से काफी उम्मीदें हैं. 

Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: मेक्सिको में 'आसमानी आफत'! बाढ़ ने मचाई तबाही, लोग छोड़ रहे घर | News Headquarter
Topics mentioned in this article