साउथ की इस फिल्म के ये तीन सीन देख लिए तो पायल की छन-छन सुनकर भी भी खाने लगेंगे खौफ

रात में रोता हुआ एक शख्स. एक खौफनाक चेहरा और छन छन की आवाज. अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने यूट्यूब पर चैनल पर तीन सीन शेयर किए हैं जो आपके भी होश उड़ाकर रख देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
यूट्यूब पर डराकर रख देंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म के ये तीन डरावने सीन
नई दिल्ली:

फिल्मों में अचानक चौंकाने की बात हो, दिल दहलाने की बात हो या सरप्राइज करने की बात हो कांतारा मूवी के कुछ सींस हर कसौटी पर खरे ही उतरते है. ये मूवी भले ही एक हॉरर मूवी न हो लेकिन कई सींस में इस तरह डराती हैं कि उसके बाद आपको पायल की मीठी आवाज भी खौफनाक लग सकती है. आपने ये मूवी देखी हो या न देखी हो, इसके कुछ सींस को आप जब भी देखेंगे आप दिल जरूर दहल उठेगा. ऐसे ही कुछ मूवी सीन्स प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर खास तौर से शेयर किए हैं जो दिल दहलाने के लिए काफी हैं.

इस तरह डरा रहे हैं कांतारा के तीन सीन

एक सीन में कांतारा फिल्म के हीरो ऋषभ शेट्टी जंगल में बैठे नजर आते हैं. अचानक उनको कुछ आवाजें सुनाई देने लगती हैं. वो रात के गाढ़े अंधेरे में घने जंगल की तरफ जाना शुरु कर देते हैं. टॉर्च की मदद से अंधेरे में आवाज की तलाश करते हैं. और अचानक उनके पीछे एक खतरनाक चेहरा नजर आता है.

Advertisement

दूसरे सीन में ऋषभ शेट्टी रात में सोते नजर आते हैं. और सलाखों के बाहर से किसी के रोने की आवाज आती है. वो उठ कर देखते हैं तो उन्हें डराने वाला शख्स बाहर रोता हुआ महसूस होता है. अचानक उसके रोने की आवाज बंद होती है और एक भयानक चेहरा स्क्रीन पर नजर आता है.

Advertisement

तीसरे सीन में फिर से ऋषष जंगल में नजर आते हैं और एक भयानक जानवर उनके सामने आकर खड़ा हो जाता है. जिससे जान बचाने के लिए ऋषभ शेट्टी तेजी से भागना शुरू कर देते हैं. और अचानक जंगल के बीच पहुंच कर गिर पड़ते हैं.

Advertisement

आने वाली है 'कांतारा 2'

कांतारा मूवी बहुत कम बजट में बनी और सुपर डूपर हिट रही. खूद मेकर्स को भी ये उम्मीद नहीं थी कि कांतारा इस कदर पॉपुलेरिटी हैसिल करेगी. इसके बाद अब मेकर्स ने कांतारा के पार्ट टू की तैयारी कर ली है. कांतारा की तरह ही दूसरे भाग की भी जिम्मेदारी ऋषभ शेट्टी ही संभालेंगे. लेकिन इस बार फिल्म को बिग बजट रखा गया है.

Advertisement