बॉलीवुड में जब प्रतिभा की बात होती है तो लोग उस परिवार की बात भी करते हैं जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी फिल्मों में उम्दा कलाकार दिए हैं. इस फोटो में दिख रहा एक परिवार यूं तो साधारण सा लग रहा है लेकिन जब बात सिल्वर स्क्रीन की आई तो ये परिवार एक्टरों की खान बन गया. जी हां बॉलीवुड में इस खानदान ने एक से बढ़कर एक स्टार दिए हैं. इस परिवार के हुनरमंद लोगों ने एक्टिंग के साथ साथ डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी कमाल कर डाला. अगर आप इस परिवार को पहचान नहीं पा रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं.
कपूर खानदान से निकले हैं कई चिराग
जी हां इंस्टाग्राम पर शेयर की गई ये बेहद पुरानी फोटो बॉलीवुड के मशहूर कपूर खानदान की है. इस फोटो में कपूर खानदान के मुखिया पृथ्वीराज कपूर, उनकी पत्नी रामसरनी देवी, पृथ्वीराज के तीनों बेटे राज कपूर, शम्मी कपूर और शशि कपूर दिख रहे हैं. बीच में पृथ्वीराज कपूर की बेटी उर्मि भी दिख रही हैं. सबसे बड़े बेटे राज कपूर, उनके बगल में खड़े दूसरे बेटे शम्मी कपूर और नीचे मां के पैरों के पास बैठे तीसरे बेटे नन्हें से शशि कपूर वाकई प्यारे लग रहे हैं. पृथ्वीराज कपूर ने बॉलीवुड में जिस सफर को शुरू किया, उसे राज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक सभी बखूबी से निभा रहे हैं.
राज कपूर की 100वीं जयंती पर हुआ था इवेंट
आपको बता दें कि बॉलीवुड के सभी खानदानों में कपूर खानदान सबसे बड़ा है. इसकी जड़ें पाकिस्तान के पेशावर तक जुड़ी हैं. पहले कपूर खानदान की बेटियां और बहुएं फिल्मों से दूर रहती थी. लेकिन बाद में रणधीर कपूर की बेटी करिश्मा कपूर ने इस परंपरा को तोड़ा और फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद उनका छोटी बहन करीना कपूर ने भी फिल्मों में काफी नाम कमाया. कपूर खानदान अब भी हर त्योहार और सेलिब्रेशन में एक साथ दिखता है. हाल ही में राज कपूर की 100वीं जयंती पर एक फिल्म इवेंट आयोजित किया गया था. इससे पहले कपूर खानदान के कई सदस्यों ने पीएम मोदी से भी मुलाकात की थी.