IMDb की टॉप 10 की लिस्ट में शाहरुख की 'जवान' नंबर वन पर, चेक करें किस फिल्म ने मारी बाजी और कौन-सी चूकी

आने वाले दिनों में कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और फैन्स को किसका बेसब्री से इंतजार है. आइए एक नजर डालते हैं आईएमडीबी की इस लिस्ट पर.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईएमडीबी की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट
नई दिल्ली:

गर्मियों ने दस्तक दे दी है. अब वो समय आ रहा है जब स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां हो जाएंगी और इसी मौके को देखते हुए कुछ फिल्में रिलीज की जाएंगी. ऐसी फिल्में जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकें. इस समर सीजन के लिए आईएमडीबी ने एक लिस्ट जारी की है. यह लिस्ट पेज व्यूज के आधार पर तैयार की गई है और ऐसी टॉप 10 फिल्मों की फेहरिस्त रिलीज की गई है, जिनका फैन्स बहुत ही बेसब्री से सिनेमाघरों में देखने का इंतजार कर रहे हैं. इन फिल्मों की फेहरिस्त में बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक की फिल्में शामिल हैं. लेकिन पठान के बाद शाहरुख खान की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है और उनकी जवान इस लिस्ट में टॉप पर है. आइए एक नजर डालते हैं टॉप 10 की इस लिस्ट पर.

IMDb की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट

1. फिल्म: जवान
रिलीज डेट: 2 जून
डायरेक्टर: एटली
कलाकार: शाहरुख खान, नयनतारा और विजय सेतुपती

2. फिल्म: एनिमल
रिलीज डेट: 11 अगस्त
डायरेक्टर: संदीप रेड्डी वांगा
कलाकार: रणबीर कपूर और बॉबी देओल

3. फिल्म: आदिपुरुष 
रिलीज डेट: 16 जून
डायरेक्टर: ओम राउत
कलाकार: प्रभास और कृति सेनन

4. फिल्म: गदर 2
रिलीज डेट: 11 अगस्त
डायरेक्टर: अनिल शर्मा
कलाकार: सनी देओल और अमीषा पटेल

5. फिल्म: छत्रपति
रिलीज डेट: 12 मई
डायरेक्टर: वी.वी. विनायक
कलाकार: साई श्रीनिवास बेल्लमकोंडा, नुसरत भरूचा और करण सिंह छाबड़ा

6. फिल्म: मैदान 
रिलीज डेट:  23 जून
डायरेक्टर: अमित शर्मा
कलाकार: अजय देवगन, प्रियामणि और कीर्ति सुरेश

7. फिल्म: योद्धा 
रिलीज डेट:  7 जुलाई
डायरेक्टर: पुष्कर ओझा और सागर आम्ब्रे
कलाकार: सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी

8. फिल्म: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
रिलीज डेट: 28 जुलाई
डायरेक्टर: करण जौहर
कलाकार: रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और धर्मेंद्र

Advertisement

9. फिल्म: हनु मान (तेलुगू)
रिलीज डेट: 12 मई
डायरेक्टर: प्रशांत वर्मा
कलाकार: तेजा सज्जा, अमृता वर्मा और वरालक्ष्मी शरतकुमार

10. फिल्म: कस्टडी (तमिल और तेलुगू)
रिलीज डेट:  12 मई
डायरेक्टर: वेंकट प्रभु
कलाकार: नागा चैतन्य अक्किनेनी, अरविंद स्वामी और कृति शेट्टी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: 80 घंटों में हमलावर ने बदले कई रूप, जानिए Mumbai Police ने कैसे दबोचा?