Welcome 2022: इन 10 फिल्मों पर रहेगी नजर, आईएमडीबी की लिस्ट से नदारद सलमान-शाहरुख की फिल्में

आईएमडीबी ने 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड की दस फिल्में हैं. इसमें प्रभास, यश, जूनियर एनटीआर, राम चरण, आमिर खान, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, रणबीर कपूर और टाइगर श्रॉफ की फिल्में शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में अधिकतर बिग बजट फिल्में
नई दिल्ली:

साल 2021 खत्म होने जा रहा है और 2022 में कदम रखने के लिए कुछ ही समय बाकी रह गया है. अगले साल को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, और सिनेमा के लिहाज से 2022 में बड़ी बजट और सितारों वाली ढेर सारी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. 2021 के आखिर में जाकर सिनेमाघर खुले हैं, जिस वजह से कई बड़ी फिल्में रिलीज होने से रह गईं या फिर ओटीटी पर रिलीज हो गई हैं. लेकिन आईएमडीबी ने 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी की है, जिसमें बॉलीवुड की दस फिल्में हैं. इसमें प्रभास, यश, जूनियर एनटीआर, राम चरण, आमिर खान, आलिया भट्ट, कंगना रनौत, रणबीर कपूर और टाइगर श्रॉफ की फिल्में शामिल हैं. आइए एक नजर डालते हैं 2022 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों पर:

1. के.जी.एफ चैप्टर 2
इस फिल्म में यश और संजय दत्त नजर आएंगे और फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. 

2. आरआरआर
बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की फिल्म में अजय देवगन, जूनियर एनटीआर और राम चरण लीड रोल में हैं. 

Advertisement

3. लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान, करीना कपूर और नागा चैतन्य अक्किनेनी लीड रोल में हैं और फिल्म को अद्वैत चंदन को डायरेक्ट किया है. 

Advertisement

4. गंगूबाई काठियावाड़ी
संजय लीला भंसाली की फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन नजर आएंगे. 

5. बीस्ट
नेलसन दिलीप कुमार की फिल्म में विजय जोसफ, पूजा हेगड़े और योगी बाबू लीड रोल में हैं. 

6. धाकड़
रजनीश घई की इस एक्शन फिल्म में कंगना रनौत जोरदार एक्शन करती दिखाई देंगी जबकि अर्जुन रामपाल भी फिल्म में हैं. 

Advertisement

7. राधे श्याम
के.के. राधाकृष्ण कुमार ने फिल्म को डायरेक्ट किया है, और 1970 के दशक में रची गई इस कहानी में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं. 

Advertisement

8. ब्रह्मास्त्र
रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट की फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.

9. हीरोपंती 2
टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं. 

10. आदिपुरुष
ओम राउत की फिल्म में प्रभास, सैफ अली खान और कृति सेनन लीड रोल में हैं. 

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला