ढेर सारे बच्चे, ढेर सारी फिल्में...ये है जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट के फ्यूचर प्लान

जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में आईएमडीबी के एक शो में अपने फ्यूचर प्लान रिवील कर दिए हैं. आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जानें क्या हैं आलिया भट्ट के फ्यूचर प्लान
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट की जिगरा फिल्म रिलीज हो गई है. हाल ही में आलिया भट्ट आईएमडीबी के आइकन ऑनली सेगमेंट में नजर आईं और इसमें उन्होंने अपने करियर और परिवार को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि किन फिल्मों ने उनकी पर्सनेलियी को बदला और बेटी राहा के बड़े होने पर वह अपनी और पति रणबीर कपूर की कौन सी फिल्में उसे दिखाना चाहेंगे. बता दें कि आलिया भट्ट की जिगरा आज रिलीज हो गई है जिसमें वेदांग रैना भी है. जिगरा का निर्देशन वासन बाला ने किया है.

इन फिल्मों ने बदला आलिया भट्ट की पर्सनेलिटी को 
जिगरा एक्ट्रेस आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि ऐसा कौन-सा रोल है जो उनमें सबसे बड़ा बदलाव लाया हो तो आलिया ने कहा, 'मुझे लगता है कि जिस पहली फिल्म से मैंने अपनी पर्सनेलिटी में महत्वपूर्ण बदलाव महसूस किया वो हाईवे थी. शायद ऐसा इसलिए था क्योंकि मैं इतने लंबे समय तक घर से दूर सड़क पर थी. पहली बार जब ऐसा लगा जैसे मैं कॉलेज जा रही हूं, लेकिन फिल्म सेट ही मेरा कॉलेज था. शायद उसके बाद, यह उड़ता पंजाब थी, जिसमें एक ऐसा किरदार था जिसने मुझे बहुत असहज कर दिया. लेकिन मुझे लगता है कि यह पहली और एकमात्र फिल्म है जिसे मैंने बहुत ज्यादा पसंद किया. जब मैं इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो बाकी दुनिया से अलग हो गई, भावनात्मक रूप से कट गई. अंत में, गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फिल्म, मुझे नहीं लगता कि मैं उस सेट से बाहर आने के बाद वही एक्ट्रेस थी. संजय लीला भंसाली की फिल्म करने के बाद बाद आप कभी भी वही एक्टर नहीं रह जाते.'

आलिया भट्ट का वीडियो

Advertisement

आलिया भट्ट को परिवार से मिली ये सीख
जिगरा एक्टर आलिया भट्ट ने अपने सफर में परिवार की अहम भूमिका के बारे में कहा, 'मुझे लगता है कि मेरा परिवार, इस तथ्य के अलावा कि वे भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं और मेरे फिल्मों में आने से पहले भी जुड़े हुए थे, वे समझते हैं कि यह कैसे काम करता है, इससे बहुत मदद मिलती है. लेकिन इसके अलावा, मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे जिस चीज के लिए तैयार किया, वह यह है कि आप जिस चीज में जाने वाले हैं, उसके लिए कोई भी चीज आपको तैयार नहीं करती है. आपको मोटी चमड़ी रखनी होगी. आपको बहुत मेहनती होना होगा और किसी भी तरह की प्रशंसा या प्यार पाने के बाद भी, आप यह नहीं सोच सकते कि यह हमेशा के लिए रहेगा. अगर आप सबसे अच्छे एक्टर हैं, तो जल्द ही कोई दूसरा एक्टर आएगा जो आपसे बेहतर होगा. इसलिए आप जो कर सकते हैं वह है कड़ी मेहनत को लगातार बनाए रखना और लोगों के प्रति अच्छाई और दयालुता को लगातार बनाए रखना ताकि वे आपके साथ काम करना पसंद करें.'

Advertisement

बेटी राहा को अपनी और रणबीर की ये फिल्में दिखाएंगी आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने बताया कि वह अपनी और अपने पति रणबीर कपूर की कौन-सी फिल्में बेटी राहा को बड़ी होने पर दिखना चाहेंगी. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मेरे लिए, शायद स्टूडेंट ऑफ द ईयर हो सकती है क्योंकि ईमानदारी से कहूं तो यह ऐसी फिल्म है जिसे बच्चे देख सकते हैं. यह मेरी पहली फिल्म है. हालांकि मुझे उस फिल्म में अपनी एक्टिंग पर बहुत गर्व नहीं है, लेकिन यह गानों से भरपूर है, और मुझे लगता है कि यह फिल्म उसे बहुत पसंद आएगी.' रणबीर के लिए आलिया ने बर्फी चुनी, 'मुझे लगता है कि यह बच्चों के लिए बहुत ही अनुकूल फिल्म है.'

Advertisement

इस तरह का फ्यूचर चाहती हैं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट से उनके भविष्य के बारे में पूछा गया, तो आलिया ने कहा, 'उम्मीद है कि मैं और भी ज्यादा फिल्में करूंगी, सिर्फ एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि उम्मीद है कि निर्माता के तौर पर भी. ढेर सारे बच्चे, ढेर सारी यात्राएं, और बस एक स्वस्थ, खुश, सरल, शांत, शांतिपूर्ण, प्रकृति से भरपूर जीवन.'

Advertisement

आलिया भट्ट का नहीं गोल्स में यकीन
आलिया भट्ट से जब उनके गोल्स के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया, 'मैं गोल्स में यकीन नहीं करती, मैं सिर्फ माइलस्टोन्स में विश्वास करती हूं.' जब उनसे पूछा गया कि वह कौन से खास माइलस्टोन्स हासिल करना चाहती हैं, तो उन्होंने कहा, 'माइलस्टोन्स के बारे में बात यह है कि आपको उनके बारे में पता नहीं होना चाहिए. उन्हें बस आपके जीवन का हिस्सा बनकर आना चाहिए और आपको उन्हें छोड़कर आगे बढ़ जाना चाहिए. न तो उनसे बहुत ज़्यादा जुड़िए, न ही उनसे बहुत ज़्यादा उम्मीद रखिए. अपना काम करो और माइलस्टोन्स की उम्मीद करो.'

Featured Video Of The Day
Varanasi: पिता-पुत्र को गोली मार कर लूट लिए गहने | BREAKING NEWS | UP NEWS
Topics mentioned in this article