हार्दिक पंड्या, अनिल कपूर और राधिका आप्टे Money Heist के लिए हुए बेताब, गाया- जल्दी आओ...देखें Video

Money Heist Season 5: न्यूक्लिया द्वारा रचित और अनिल कपूर, राधिका आप्टे, राणा दग्गुबाती, हार्दिक पांड्या, विक्रांत मैसी और श्रुति हासन जैसे सेलिब्रिटी फैन्स द्वारा अभिनीत, 'जल्दी आओ' मनी हाइस्ट के 'बेला सियाओ' का मजेदार वर्जन है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Money Heist Season 5: मनी हाइस्ट का एंथम हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

'मनी हाइस्ट (Money Heist)' का पांचवां सीजन 3 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. इसे लेकर दुनियाभर में क्रेज देखने को मिल रहा है. बॉलीवुड की हस्तियां भी इसे लेकर बेताब हैं. एक साल से अधिक समय हो गया है जब आखिरी बार प्रोफेसर और उनकी टीम को देखा गया था. हम ईमानदारी से सबसे धांसू शो के लिए अब और इंतजार नहीं कर सकते. इसी को देखते हुए नेटफ्लिक्स (Netflix) सीरीज के फैन्स के लिए कुछ अनोखा लेकर आए हैं 'मनी हाइस्ट' एंथम 'जल्दी आओ' उन सभी फैन्स के लिए है जो अपने स्पेनिश पर जोर-शोर से ब्रश कर रहे हैं, फैन थ्योरी बना रहे हैं और एपिसोड और ट्रेलर को बार-बार देख रहे हैं. भारतीय फैन्स के लिए 'बेला सियाओ' का 'जल्दी आओ' वर्जन तैयार किया गया है.

'मनी हाइस्ट' का देसी वर्जन तैयार

न्यूक्लिया द्वारा रचित और अनिल कपूर, राधिका आप्टे, राणा दग्गुबाती, हार्दिक पांड्या, विक्रांत मैसी और श्रुति हासन जैसे सेलिब्रिटी फैन्स अभिनीत, 'जल्दी आओ' मनी हाइस्ट के 'बेला सियाओ' का मजेदार वर्जन है. शो के प्रशंसकों को समर्पित, यह एंथम हमारी सभी भावनाओं को पूरी तरह से समेटे हुए है और पात्रों के लिए हमारे प्यार को उजागर करता है. इस मजेदार ट्रैक में अनिल कपूर का भी एकदम अनोखा अंदाज देखा जा सकता है. 

'मनी हाइस्ट' इस दिन होगा रिलीज

सॉन्ग के कंपोजर न्यूक्लिया ने कहा, 'मैं 'मनी हाइस्ट' का बहुत बड़ा फैन हूं, इसलिए इस एंथम पर काम करना बहुत मजेदार था. वीडियो शूट करना एक ऐसा अद्भुत अनुभव था और इसमें दिखाए गए सभी कलाकारों ने इसे जीवंत बना दिया है. यह गीत जोशीला है और कई भाषाओं में, देश भर में फैले प्रशंसकों की भावना का सही मायने में जश्न मना रहा है. अंत में, मैं केवल इतना कह सकता हूं 'मनी हाइस्ट (Money Heist)' जल्दी आओ!' फेमस स्पेनिश सीरीज का पांचवां सीजन दो वॉल्यूम में होगा, जिसे 3 सितंबर और 3 दिसंबर, 2021 में रिलीज किया जाएगा. यह सीजन हिंदी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगा. 

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Bhopal में जेबकतरे ने चलती बस में कंडक्टर पर चाकू से किया हमला, कैमरे में कैद