इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की चर्चा सुनने को मिल रही है, जिनके एक्टिंग डेब्यू करने की चर्चा खूब हो रही है. लेकिन इस मोनालिसा से पहले भोजपुरी सुपरस्टार मोनालिसा, जिनके इंस्टाग्राम पर 5.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह अपने नए वीडियो से धमाल मचाती हुई नजर आ रही हैं. वीडियो को खुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर फैंस के लिए शेयर किया है, जिसमें वह 27 साल पुराने गाने छम्मा छम्मा पर डांस करती हुई नजर आ रही है. वहीं वीडियो देखते ही फैंस ने कमेंट की बरसात करना शुरू कर दिया है.
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस मोनालिसा ने डांस वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ग्रीन कलर के सूट में 1998 में आई चाइना गेट फिल्म के गाने छम्मा छम्मा पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन और मूव्स ने फैंस को तारीफ करने पर मजबूर कर दिया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए मोनालिसा ने शूट के बीच में छम्मा छम्मा. वीडियो को देखने के बाद फैंस ने एक्ट्रेस के डांस की तारीफ करते हुए हार्ट इमोजी की बरसात कर दी है. एक यूजर ने लिखा, यह डांस उत्साह और खुशी का प्रतीक है.
बता दें, 42 वर्षीय एक्ट्रेस मोनालिसा का असली नाम अंतरा बिस्वास है, जो अब तक 125 भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. वहीं उन्होंने हिंदी, बंगाली, ओडिया, तमिल, कन्नड़ और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है. जबकि बिग बॉस 10 का हिस्सा बनने के बाद वह हिंदी टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें सुपरनेचुरल ड्रामा नजर में मोहना राठौड़ के किरदार के लिए काफी सराहा गया है. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने विक्रांत सिंह राजपूत से साल 2017 में शादी की थी.