मोनालिसा ने पहनी लाल साड़ी, सलमान-ऐश्वर्या के 26 साल पुराने गाने पर किया परफॉर्म, लोगों को याद आई वो रोमांटिक केमिस्ट्री

मोनालिसा ने 26 साल पुराने गाने पर रील बनाकर एक बार फिर फैन्स की पुरानी यादें ताजा कर दीं. पोस्ट पर ज्यादातर लोग मोना की तारीफ करते दिखे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा ने याद दिलाई वो रोमांटिक केमिस्ट्री
नई दिल्ली:

मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहती हैं. भले ही उन्होंने अभी बड़े पर्दे पर दस्तक नहीं दी लेकिन इंस्टाग्राम पर रील बनाकर उन्होंने अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हासिल कर ली है. सोशल मीडिया यूजर्स को मोनालिसा की रील्स का इंतजार रहता है और मोना भी अक्सर ही रील्स शेयर करती रहती हैं. फिलहाल हम आपको उनकी एक ऐसी रीलड दिखाने जा रहे हैं जिसमें मोना ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की रोमांटिक केमिस्ट्री की याद दिला दी.

सलमान-ऐश्वर्या की आखिरी फिल्म

मोनालिसा लाल साड़ी पहने, गले में मोतियों की माला डाले सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'आंखों की गुस्ताखियां' पर परफॉर्म करती नजर आईं. मोनालिसा के एक्सप्रेशन कमाल के लगे और वह देखने में भी काफी खूबसूरत लग रही थीं. इस पोस्ट पर फैन्स भी मोना के लुक की तारीफ करते नजर आए.

बता दें कि ऐश्वर्या राय एक दूसरे के साथ आखिरी बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में ही नजप आए थे. संजय लीला के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 18 जून 1999 में रिलीज हुई थी. फिल्म के लीड स्टार्स में सलमान, ऐश्वर्या और अजय देवगन शामिल थे. 

Advertisement

मोनालिसा का करियर अपडेट

मोनालिसा महाकुंभ से एक फिल्म तक तो पहुंच गईं लेकिन इसके बाद अभी इसे लेकर कोई डेवलपमेंट नहीं है. सनोज मिश्रा ने मोना को 'डायरीज ऑफ मणिपुर' नाम की एक फिल्म में रोल ऑफर किया था. इसके बाद से मोना की अलग-अलग ट्रेनिंग चल रही थीं. अब जब से रेप और अबॉर्शन मामले में सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी हुई तब से मोना की फिल्म मुश्किल में फंसती दिख रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mock Drills Update: अगर जंग हुई तो कैसा होगा शहरों में माहौल? पहले हुआ था कुछ ऐसा|India Pakistan War