
महाकुंभ वाली वायरल गर्ल मोनालिसा (Monalisa) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. मोनालिसा कहती हैं, नमस्ते आज 13 अप्रैल है और मैं आप लोगों से कुछ बात करना चाहती हूं. सोशल मीडिया पर बहुत से लोगों ने गंदी बातें फैला रखी हैं. सनोज जी मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं. उन्होंने मुझे कभी गंदी नजर से नहीं देखा. मेरी आप से हाथ जोड़कर विनती है कि आप झूठी झूठी बातें ना फैलाएं.
बता दें कि सनोज मिश्रा पर एक महिला ने रेप और गर्भपात का आरोप लगाया था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई थी. बात करें मोनालिसा से कनेक्शन की तो सनोज ने मोनालिसा को महाकुंभ के वक्त नोटिस किया और उसके बाद वो उन्हें फिल्म ऑफर करने के लिए उनके घर तक पहुंच गए. सनोज ने मोनालिसा को अपनी फिल्म 'द डायरीज ऑफ मणिपुर' ऑफर की थी. इसके बाद से उन्होंने मोनालिसा की ट्रेनिंग शुरू की. मोनालिसा के इंस्टाग्राम पर उन्हें मिल रही ट्रेनिंग की झलक भी मिल रही थी. कभी मोना डांस करतीं तो कभी पढ़ाई-लिखाई करती नजर आती हैं.
शिवरात्रि के मौके पर सनोज मिश्रा और मोनालिसा नेपाल गए थे. यहां मोनालिसा ने पहली बार स्टेज परफॉर्मेंस भी दी थी. मोनालिसा को पहली बार पब्लिक प्लैटफॉर्म पर डांस करते देखा गया था. फैन्स को मोना का कॉन्फिडेंस काफी पसंद आ रहा था. अब बात करें मोनालिसा की फिल्म की तो फिलहाल वो मामला तो टलता ही नजर आ रहा है.