मोनालिसा हुईं रोमांटिक, 33 साल पुराने करिश्मा कपूर के इस गाने पर बनाया वीडियो

मोनालिसा ने अपनी नई रील से फैन्स को हैरान कर दिया है. इसमें मोना एक रोमांटिक अंदाज में नजर आईं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa reel मोनालिसा की नई रील वायरल
Social Media
नई दिल्ली:

महाकुंभ वाली मोनालिसा (Monalisa) अब किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. वो असली पेंटिंग किसी को याद हो या ना हो लेकिन मोनालिसा सुनते ही उनके दिमाग में इस लड़की का चेहरा जरूर आ जाता है. सनोज मिश्रा की फिल्म 'द मणिपुर डायरीज' से करियर की शुरुआत करने जा रही मोनालिसा सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी तस्वीरें, रील्स और वीडियोज के जरिए पर्सनल लाइफ की झलक दिखाती रहती हैं. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें मोना एक हिट रोमांटिक गाने पर रील बनाती नजर आ रही हैं.

मोनालिसा ने 33 साल पुराने गाने पर बनाई रील

मोनालिसा ने इंस्टा पर जो रील शेयर की और उसमें वो करिश्मा कपूर की फिल्म जिगर के गाने 'प्यार के कागज पे' पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. एक तरफ गाने में करिश्मा सिंघम स्टार अजय देवगन के लिए रोमांटिक गाना गाती दिख रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ मोनालिसा हाथ में कागज लिए उसी को अपना प्रेम पत्र मानकर एक्सप्रेशन दे रही हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स मोना को खूब प्यार दे रहे हैं, इंटरनेट यूजर्स मोनालिसा की कोशिश की तारीफ कर रहे हैं.

मोनालिसा ले रही हैं एक्टिंग और डांस की ट्रेनिंग

फिल्मी स्क्रीन पर डेब्यू से पहले मोनालिसा एक्टिंग और डांस के साथ साथ पढ़ाई-लिखाई भी सीख रहे हैं. मोना अपने कई वीडियोज में बेसिक हिंदी वर्णमाला सीखती नजर आती हैं. इसके अलावा रील में उनके डांस और एक्सप्रेशन में भी सुधार देखने को मिलता है. फिल्म को लेकर अभी कोई ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई हैं. हो सकता है कि मोना की ट्रेनिंग थोड़ी आगे बढ़े तब फिल्म पर काम शुरू हो.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में Nitish या Tejashwi सरकार? जनता ने क्या कुछ कहा? | Syed Suhail