मोनालिसा पहुंचीं मुंबई, पैपराजी के सामने पूरे कॉन्फिडेंस से दिए पोज, देखकर आप भी कहेंगे कितनी बदल गई

मोनालिसा सोशल मीडिया पर पहली बार 2025 के महाकुंभ मेला में नजर आई थीं. यहां एक यूट्यूबर के वीडियो की वजह से मोना रातोंरात ऐसी वायरल हुईं कि उन्हें पॉपुलैरिटी तो खूब मिली लेकिन...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मोनालिसा पहुंचीं मुंबई
Social Media
नई दिल्ली:

महाकुंभ वाली मोनालिसा को आपने अबतक कई अलग-अलग अंदाज में देखा होगा. लेकिन आज हम आपको उनका एक अलग ही कॉन्फिडेंट अंदाज दिखाने वाले हैं जिसमें वो मुंबई में पैपराजी के सामने पूरे कॉन्फिडेंस से पोज देती नजर आ रही हैं. जी हां मोना मुंबई पहुंची हुई हैं. वो कहीं नजर आएं और पैपराजी की नजर से बच जाएं ऐसा कैसे हो सकता है. पैपराजी मोना की तस्वीरें लेते नजर आएं और महाकुंभ गर्ल ने भी बड़े ही कॉन्फिडेंस से सबकुछ संभाला.

इस मौके पर मोना पर्पल कलर के सूट में नजर आईं और हमेशा की तरह उनके बाल खुले थे. मोना को मुंबई में देख सोशल मीडिया यूजर्स भी काफी खुश दिखे. एक ने लिखा, मोना इस बात की मिसाल हैं कि चमत्कार होते हैं. बता दें कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर पहली बार 2025 के महाकुंभ मेला में नजर आई थीं. यहां एक यूट्यूबर के वीडियो की वजह से मोना रातोंरात ऐसी वायरल हुईं कि उन्हें पॉपुलैरिटी तो खूब मिली लेकिन उनका अपना काम ठप्प हो गया. यानी कि लोग मोनालिसा के पास माला खरीदने की जगह उनके पास सेल्फी और वीडियो के लिए आने लगे. मुसीबत इतनी बढ़ गई कि मोना के पिता ने उन्हें घर भिजवा दिया था. इधर मोना घर पहुंचीं और उधर एक फिल्म का ऑफर उनके पास पहुंच गया. डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उन्हें ढूंढ निकाला और 'द डायरीज ऑफ मणिपुर' का ऑफर लेकर उनके पास पहुंच गए.

इस फिल्म के ऑफर ने मोनालिसा की जिंदगी में एक नए पड़ाव की शुरुआत की. देखना होगा कि ये फिल्म कब फ्लोर पर आती है. थियेटर्स तक पहुंचती है और मोना अपनी एक्टिंग से लोगों को कितना इंप्रेस कर पाती हैं. 

Featured Video Of The Day
I Love Muhammad के बाद योगी ने क्या-क्या एक्शन लिया? | Syed Suhail | Bharat KI Baat Batata Hoon