36 साल पुराने गाने पर नागिन बन मोनालिसा ने दिखाया नया अवतार, लोग हुए फैन, बोले- मै तो डर गया लाजवाब परफॉर्मेंस...

Monalisa Nagin avatar: वायरल गर्ल मोनालिसा हर जगह छाई हुई हैं. उनकी रील्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर लोग डर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Monalisa Nagin avatar: वायरल गर्ल मोनालिसा बन गई हैं नागिन, वायरल हुआ वीडियो
नई दिल्ली:

महाकुंभ से वायरल हुईं मोनालिसा अब हर जगह छाई रहती हैं. मोनालिसा महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेच रही थीं. कुंभ से वायरल होकर मोनालिसा एक्ट्रेस बन गई हैं. उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म साइन कर ली है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी वो शुरू करने वाली हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं. इस बार मोनालिसा नागिन बन गई हैं. उन्होंने निगाहें के गाने पर रील बनाई है जिसे देखकर कुछ फैंस डर भी रहे हैं.

नागिन बनीं मोनालिसा

वायरल वीडियो में मोनालिसा 36 साल पुरानी निगाहें फिल्म के गाने किसे ढूंढता है पागल सपेरे पर एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं. वीडियो में उन्होंने अपनी आंखें बड़ी कई हुई हैं. ब्लू आंखों में वो एकदम नागिन वाला लुक दे रही हैं. मोनालिसा की इस वीडियो को देखकर लोग ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.  हालांकि इसे बहुत पसंद भी किया जा रहा है.

मोनालिसा के वीडियो पर कमेंट

मोनालिसा के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं तो इसे देखकर डर गया. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या लुक है मोनालिसा. एक मे लिखा- मैं तो डर गया, लाजवाब परफॉर्मेंस, वाह, मजा आ गया. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में मोनालिसा ने ब्लू काजल लगाया हुआ है और बिंदी लगाई हुई है. सिर को दुपट्टे से ढक कर वो किसी एक्ट्रेस से कम नहीं लग रही हैं.

Advertisement

बता दें मोनालिसा को सनोज मिश्रा अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से लॉन्च करने जा रहे हैं.  सनोज मिश्रा ने मोनालिसा का पूरा मेकओवर करवा दिया है. उनका लुक देखकर हर कोई चौंक जाएगा. मोनालिसा का लुक पूरी तरह से बदल गया है. मगर उनके चेहरे पर मासूमियत आज भी है. अब फैंस मोनालिसा की फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें-

Featured Video Of The Day
NDTV Campaign: एक मकान के लिए जूझते घर खरीदारों की आप बीती उनकी जुबानी | House Scam | Maharashtra
Topics mentioned in this article